गोवाः NSUI का दावा-10वीं कक्षा की राजनीति विज्ञान की किताब से नेहरू को हटाया, सावरकर को दी जगह 

By रामदीप मिश्रा | Published: July 26, 2018 10:48 PM2018-07-26T22:48:56+5:302018-07-26T22:50:07+5:30

एनएसयूआई का कहना है कि अगर जवाहरलाल नेहरू की तस्वीर को नहीं लगाया गया तो वे विरोध करने के लिए सड़कों का रास्ता चुनेंगे।

Goa: A photograph of Jawaharlal Nehru replaced by Vinayak Savarkar in Class X Social Science books | गोवाः NSUI का दावा-10वीं कक्षा की राजनीति विज्ञान की किताब से नेहरू को हटाया, सावरकर को दी जगह 

गोवाः NSUI का दावा-10वीं कक्षा की राजनीति विज्ञान की किताब से नेहरू को हटाया, सावरकर को दी जगह 

पणजी, 26 जुलाईः गोवा में नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) ने आरोप लगाया है कि 10वीं कक्षा की सामाजिक विज्ञान की किताब में देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की तस्वीर की जगह विनायक दामोदर सावरकर की तस्वीर लगा दी गई है। इस मामले पर एनएसयूआई का कहना है कि अगर जवाहरलाल नेहरू की तस्वीर को नहीं लगाया गया तो वे विरोध करने के लिए सड़कों का रास्ता चुनेंगे।

तस्वीर को बदले जाने के मामले में गोवा में एनएसयूआई के मुखिया अहराज मुल्ला ने कहा, '10वीं कक्षा की सामाजिक विज्ञान की किताब में पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की तस्वीर की जगह विनायक दामोदर सावरकर की तस्वीर लगा दी गई है। बीजेपी (भारतीय जनता पार्टी) हमार दिमाग में आरएसएस (राष्ट्रीय स्वयं सेवक) की विचारधारा भरना चाहती है

उन्होंने आगे कहा कि कल, 'वे महात्मा गांधी की तस्वीरों को भी हटा देंगे और सवाल पूछेंगे कि कांग्रेस ने पिछले 60 सालों में क्या किया। हम गोवा के मुख्यमंत्री से मुलाकात करेंगे, लेकिन अगर उन्होंने भी आरएसएस की विचारधार को फॉलो किया और जवाहलाल नेहरू की तस्वीर को दोबारा नहीं लगाया तो फिर हम सड़को पर विरोध प्रदर्शन करेंगे।'



बताया गया है कि गोवा में 10वीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्रों के पाठ्यक्रम में शामिल 'भारत और समकालीन विश्व भाग-2 (लोकतांत्रिक राजनीति)' शीर्षक वाली पुस्तक इतिहास और राजनीति विज्ञान की पुस्तक है। पिछले अकादमिक वर्ष में पाठ्यक्रम का हिस्सा रही पुस्तक के नए संस्करण में 68वें पृष्ठ पर 1935 में महाराष्ट्र के वर्धा स्थित सेवाग्राम आश्रम में नेहरू, महात्मा गांधी और मौलाना आजाद की तस्वीर छपी थी।

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट

Web Title: Goa: A photograph of Jawaharlal Nehru replaced by Vinayak Savarkar in Class X Social Science books

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे