'पाकिस्तान जाओ, यहां के मुस्लिमों को शांति से रहने दो', AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के बयान पर शिया वक़्फ़ बोर्ड के चेयरमैन का पलटवार

By स्वाति सिंह | Published: August 6, 2020 03:37 PM2020-08-06T15:37:12+5:302020-08-06T15:37:12+5:30

सैयद वसीम रिज़वी ने ओवैसी को हिंदू-मुसलमान के खून बहाने की राजनीति बंद करने की सलाह दी और कहा कि जिहाद के नाम पर मुसलमानों को लड़वाएं नहीं। इसके साथ ही उन्होंने ओवैसी को सलाह देते हुए कहा कि हम सब भारतीय संविधान के नियमों से बंधे हैं और उसी सुप्रीम कोर्ट ने राम मंदिर निर्माण के लिए सही मार्ग प्रशस्त किया है।

Go to Pakistan, let the Muslims here live in peace', Shia Waqf board chairman retaliated over AIMIM president Asaduddin Owaisi's statement | 'पाकिस्तान जाओ, यहां के मुस्लिमों को शांति से रहने दो', AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के बयान पर शिया वक़्फ़ बोर्ड के चेयरमैन का पलटवार

ओवैसी ने बुधवार की सुबह ट्वीट करते हुए लिखा, 'बाबरी मस्जिद थी, है और रहेगी इंशाल्लाह।'

Highlightsशिया वक़्फ़ बोर्ड के चेयरमैन सैयद वसीम रिज़वी ने गुरुवार को असदुद्दीन ओवैसी पर पलटवार किया है। ओवैसी के बयान पर पलटवार करते हुए रिजवी ने कहा कि अगर ओवैसी को कोई परेशानी है तो वो पाकिस्तान चले जाएं

नई दिल्ली: शिया वक़्फ़ बोर्ड के चेयरमैन सैयद वसीम रिज़वी ने गुरुवार को असदुद्दीन ओवैसी पर पलटवार किया है। मालूम हो कि बुधवार (5 अगस्त) को अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन में पीएम मोदी शामिल हुए थे, जिसपर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM)अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने हमला बोला था। ओवैसी के बयान पर पलटवार करते हुए रिजवी ने कहा कि अगर ओवैसी को कोई परेशानी है तो वो पाकिस्तान चले जाएं लेकिन यहां के मुसलमानों को शांति से रहने दें।

रिजवी ने, 'मंदिरों को तोड़ने वाले तुम्हारे पूर्वज थे, जिनका हक तुमने छीना था, भारतीय संविधान ने उन्हें उनका हक दिला दिया।' रिजवी ने ओवैसी को हिंदू-मुसलमान के खून बहाने की राजनीति बंद करने की सलाह दी और कहा कि जिहाद के नाम पर मुसलमानों को लड़वाएं नहीं। इसके साथ ही उन्होंने ओवैसी को सलाह देते हुए कहा कि हम सब भारतीय संविधान के नियमों से बंधे हैं और उसी सुप्रीम कोर्ट ने राम मंदिर निर्माण के लिए सही मार्ग प्रशस्त किया है।

असदुद्दीन ओवैसी  ने साधा था निशाना

कल असदुद्दीन ओवैसी का भी एक बयान सामने आया था। ओवैसी ने बुधवार की सुबह ट्वीट करते हुए लिखा, 'बाबरी मस्जिद थी, है और रहेगी इंशाल्लाह।' साथ ही साथ 'उन्होंने बाबरी जिन्दा है।' साथ ही ओवैसी ने अयोध्या में राम मंदिर के भूमि पूजन कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अपनी आधिकारिक क्षमता में शामिल होने को गलत बताते हुए आरोप लगाया कि उन्होंने न सिर्फ मंदिर बल्कि ‘हिंदू राष्ट्र’ की भी नींव रखी। 

ओवैसी ने कहा कि यह दिन “स्वतंत्रता और समानता पर बहुसंख्यवाद” की जीत के तौर पर याद किया जाएगा। ओवैसी ने कहा कि वह भावुक हैं क्योंकि जिस जगह आज भूमिपूजन हुआ वहां मुस्लिम कब्रिस्तान था। ओवैसी ने कहा, 'मैं भावुक हूं प्रधानमंत्री जी क्योंकि आपने संविधान की मूल संरचना को बनाए रखने के अपने संवैधानिक दायित्व को पूरी तरह से त्याग दिया है। मैं भावुक हूं भारत के प्रधानमंत्री जी क्योंकि आपने अपनी शपथ तोड़ी है कि आप संविधान की रक्षा करेंगे।'

मस्जिद हमेशा मस्जिद रहेगा: साजिद रशीदी

ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन के प्रेसिडेंट साजिद रशीदी ने भड़काऊ बयान दिया है। साजिद रशीदी ने कहा है कि मंदिर को तोड़कर मस्जिद नहीं बनाया गया था लेकिन अब संभव है कि मंदिर को तोड़कर इसे बनाया जाए। न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार रशीदी ने कहा, 'इस्लाम कहता है कि मस्जिद हमेशा मस्जिद रहेगा। कुछ और बनाने के लिए इसे नहीं तोड़ा जा सकता है। हमें भरोसा है कि ये था और हमेशा मस्जिद रहेगा। मस्जिद को मंदिर तोड़कर नहीं बनाया गया था लेकिन अब लगता है कि मस्जिद बनाने के लिए मंदिर तोड़ा जाएगा।'

बाबरी मस्जिद कल भी थी, आज भी है और कल भी रहेगी: ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड

उधर, ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (All India Muslim Personal Law Board) ने एक बड़ा बयान जारी किया है। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने कहा है कि बाबरी मस्जिद हमेशा एक मस्जिद रहेगी। बोर्ड ने कहा है कि सु्प्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया है लेकिन इंसाफ को उन्होंने शर्मिंदा किया है। सुप्रीम कोर्ट के फैसले से बाबरी मस्जिद का अस्तित्व नहीं बदल जाएगा। बोर्ड ने इसे एक राजनीति कहा है। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने ट्वीट कर अपना अधिकारिक बयान जारी किया है। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के जनरल सेक्रेटरी मौलाना वली रहमानी ने कहा है कि बाबरी मस्जिद कल भी थी, आज भी है और कल भी रहेगी। मस्जिद में मूर्ति रखने और पूजन होने से उसमें बदलाव नहीं होगा। वली रहमानी ने कहा, लंबे अर्से तक नमाज पर प्रतिबंध लगा देने से मस्जिद का वजूद खत्म नहीं हो जाता है। किसी को भी हताश होने की जरूरत नहीं है। स्थिति हमेशा के लिए एक जैसी नहीं रहती है। ये सब एक राजनीति है।


 

Web Title: Go to Pakistan, let the Muslims here live in peace', Shia Waqf board chairman retaliated over AIMIM president Asaduddin Owaisi's statement

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे