संसद में गूंजा झारखंड लिंचिंग मामला, गुलाम नबी आजाद बोले- ऐसा 'न्यू इंडिया' अपने पास ही रखो!

By आदित्य द्विवेदी | Published: June 24, 2019 04:31 PM2019-06-24T16:31:42+5:302019-06-24T16:31:42+5:30

राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा, 'मैं निवेदन करता हूं कि अपना न्यू इंडिया अपने पास रखो। हमें पुराना इंडिया दे दो जहां हिंदुओं को मुस्लिमों और दलितों का दर्द महसूस होता था।'

GN Azad Leader of Opposition in Rajya Sabha: Jharkhand has become a factory of lynching & violence | संसद में गूंजा झारखंड लिंचिंग मामला, गुलाम नबी आजाद बोले- ऐसा 'न्यू इंडिया' अपने पास ही रखो!

राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद (फाइल फोटो)

Highlightsराज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने झारखंड मॉब लिंचिंग पर मोदी सरकार को घेरा है। आजाद ने कहा, 'मैं निवेदन करता हूं कि अपना न्यू इंडिया अपने पास रखो। हमें पुराना इंडिया दे दो

राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने झारखंडमॉब लिंचिंग पर मोदी सरकार को घेरा है। उन्होंने कहा, 'झारखंड अब लिचिंग और हिंसा की फैक्ट्री बन चुका है। हर हफ्ते दलितों और मुस्लिमों की हत्या हो रही है। प्रधानमंत्री, हम सबका साथ सबका विकास की लड़ाई में आपके साथ हैं। लेकिन यह लोगों को दिखना चाहिए। हमें कहीं दिखाई नहीं दे रहा है।'

आजाद ने कहा, 'मैं निवेदन करता हूं कि अपना न्यू इंडिया अपने पास रखो। हमें पुराना इंडिया दे दो जहां हिंदुओं को मुस्लिमों और दलितों का दर्द महसूस होता था। पुराने इंडिया में घृणा नहीं थी। न्यू इंडिया में इंसान एक दूसरे का दुश्मन हो गया है। हमें ऐसा भारत दे दो जहां हिंदू, मुस्लिम, सिख और इसाई एक दूसरे लिए जीते हों।'

यह भी पढ़ेंः- झारखंड मॉब लिंचिंगः ओवैसी के बयान पर मंत्री का पलटवार, कहा- ऐसी घटना को बीजेपी-आरएसस से जोड़ना गलत

पीएम मोदी पर तीखा प्रहार

कांग्रेस ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की हत्या के दोषी नाथूराम गोडसे के बारे में एक भाजपा सांसद द्वारा लोकसभा चुनाव के दौरान दिए गये विवादास्पद बयान को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर तीखा प्रहार करते हुए सोमवार को कहा कि उनके पास अक्तूबर तक मौका है कि वह गांधी की 150 वीं जयंती से पहले इस सांसद को पार्टी से हटा दें। पार्टी ने सत्तारूढ़ गठबंधन पर ‘‘टेलीविजन पर सरकार चलाने’’ का भी आरोप लगाया। उच्च सदन में नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद ने राष्ट्रपति अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान यह बात कही।

उल्लेखनीय है कि आजाद का संकेत भोपाल संसदीय क्षेत्र से निर्वाचित भाजपा की साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के उस बयान की ओर था जो उन्होंने गोडसे के बारे में दिया था। बाद में स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसकी कड़ी निंदा की थी और ठाकुर ने अपने इस बयान पर खेद जताया था।

समाचार एजेंसी पीटीआई-भाषा से इनपुट्स लेकर

Web Title: GN Azad Leader of Opposition in Rajya Sabha: Jharkhand has become a factory of lynching & violence

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे