कांग्रेस को झटका देते हुए लालू यादव ने की इंडिया ब्लॉक का नेतृत्व ममता बनर्जी को सौंपने की वकालत

By एस पी सिन्हा | Published: December 10, 2024 03:04 PM2024-12-10T15:04:36+5:302024-12-10T15:04:36+5:30

राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने कांग्रेस को बड़ा झटका दिया है। उन्होंने इंडी गठबंधन के नेतृत्व के लिए ममता बनर्जी का खुलकर समर्थन करते हुए साफ शब्दों में कहा कि कांग्रेस के कहने से कुछ नहीं होगा, गठबंधन का नेतृत्व ममता बनर्जी को सौंपी जाए।

Giving a blow to Congress, Lalu Yadav advocated handing over the leadership of India Block to Mamta Banerjee | कांग्रेस को झटका देते हुए लालू यादव ने की इंडिया ब्लॉक का नेतृत्व ममता बनर्जी को सौंपने की वकालत

कांग्रेस को झटका देते हुए लालू यादव ने की इंडिया ब्लॉक का नेतृत्व ममता बनर्जी को सौंपने की वकालत

पटना: टीएमसी प्रमुख एवं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के द्वारा इंडिया गठबंधन का नेतृत्व करने की इच्छा जाहिर किए जाने के बाद सियासत गर्मा गई है। इस बीच राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने कांग्रेस को बड़ा झटका दिया है। उन्होंने इंडी गठबंधन के नेतृत्व के लिए ममता बनर्जी का खुलकर समर्थन करते हुए साफ शब्दों में कहा कि कांग्रेस के कहने से कुछ नहीं होगा, गठबंधन का नेतृत्व ममता बनर्जी को सौंपी जाए। वहीं, इससे पहले तेजस्वी यादव ने भी ममता बनर्जी को इंडिया गठबंधन की काम सौंपने की बात का समर्थन किया था। 

दरअसल, ममता बनर्जी ने पिछले दिनों संपन्न हुए हरियाणा और महाराष्ट्र चुनाव में इंडी गठबंधन के खराब प्रदर्शन पर नाराजगी जताई थी। एक इंटरव्यू में ममता बनर्जी ने दावा किया था कि उन्होंने ही इंडी गठबंधन को बनाना के काम किया। फिलहाल जो लोग गठबंधन का नेतृत्व कर रहे हैं, वह इसे ठीक से नहीं चला सकते हैं। ऐसे में इंडी गठबंधन का नेतृत्व उन्हें दिया जाए। उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा था कि मैं बंगाल से ही गठबंधन का नेतृत्व करने के लिए तैयार हूं। हालांकि कांग्रेस ममता बनर्जी के नेतृत्व को सीधे तौर पर नकार रही है।

उल्लेखनीय है कि पटना में मई 2023 में विपक्षी दलों के गठबंधन के लिए पहली बैठक हुई थी। लालू प्रसाद यादव ने उस बैठक के बाद राहुल गांधी को दूल्हा बनने की सलाह दी थी। अब वही लालू प्रसाद यादव राजनीतिक रूप से राहुल गांधी को लंगड़ी मारते दिख रहे हैं। इसी बीच बिहार कांग्रेस प्रभारी शाहनवाज आलम ने लालू के बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि कांग्रेस पार्टी एक अखिल भारतीय पार्टी है। जो लोग इस तरह का दावा कर रहे हैं कि बिहार, यूपी, राजस्थान, छत्तीसगढ़ समेत अन्य राज्यों में कांग्रेस का वजूद नहीं है, वह पूरी तरह से बेतुका है। 

उन्होंने बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि पिछले दिनों देश के एक बड़े पूंजीपति के घर में शादी हुई थी, तो जो-जो लोग उस शादी में गए थे। वही लोग उनपर सवाल उठा रहे हैं जो उस शादी में नहीं गए थे। देश को जोड़ने के लिए राहुल गांधी ने पूरे भारत में यात्रा की है। गांधी परिवार को पूरे देश में लोगों की स्वीकृति है। किसी-किसी की कुछ महत्वाकांक्षा होती है, लेकिन उसे कंट्रोल में रखने की जरूरत है। 

इसबीच लालू यादव के इस बयान पर उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा है कि इन लोगों का छुपा एजेंडा है। स्वार्थ और जनता की गाढ़ी कमाई लूटने वाले जमात ने अपने बचाव के लिए इंडिया गठबंधन बनाया था। अब इन लोगों को लगता है कि इस बैनर के तले चेहरा नहीं छुप सकता तो नाटक शुरू किया गया है।

Web Title: Giving a blow to Congress, Lalu Yadav advocated handing over the leadership of India Block to Mamta Banerjee

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे