'मुझे मौका दीजिए, मैं हरियाणा के सभी विद्यालयों को सुधार दूंगा' कुरुक्षेत्र में केजरीवाल ने जनता से की अपील

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 29, 2022 03:01 PM2022-05-29T15:01:28+5:302022-05-29T15:11:29+5:30

दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपने संबोधन में हरियाणा जनता से कहा, मुझे एक मौका दीजिए, मैं हरियाणा के सभी विद्यालयों को सुधार दूंगा। दिल्ली के स्कूल इसके सबूत हैं।

Give me a chance, I will improve all schools of Haryana says Delhi CM Arvind Kejriwal in Kurukshetra | 'मुझे मौका दीजिए, मैं हरियाणा के सभी विद्यालयों को सुधार दूंगा' कुरुक्षेत्र में केजरीवाल ने जनता से की अपील

'मुझे मौका दीजिए, मैं हरियाणा के सभी विद्यालयों को सुधार दूंगा' कुरुक्षेत्र में केजरीवाल ने जनता से की अपील

Highlightsकेजरीवाल ने अपने दिल्ली मॉडल का जिक्र करते हुए जनता से मांगा मौकाराज्य के सत्ताधारी पार्टी से पूछा - खट्टर साहब ने हरियाणा में कितनी नौकरियां दी?अपने संबोधन में केजरीवाल ने खुद को बताया सीधा साधा छोरा

कुरुक्षेत्र:हरियाणा के कुरुक्षेत्र में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को एक जनसभा की। इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में हरियाणा जनता से कहा, मुझे एक मौका दीजिए, मैं हरियाणा के सभी विद्यालयों को सुधार दूंगा। दिल्ली के स्कूल इसके सबूत हैं।

उन्होंने कहा, हरियाणा में भी गरीब लोगों के बच्चे डॉक्टर और इंजीनियर बनेंगे। केजरीवाल ने कहा- उनकी सरकार ने बीते सात बरस में दिल्ली के निजी विद्यालयों की फीस को नहीं बढ़ने दिया है।

आप के राष्ट्रीय संयोजक ने कहा, दिल्ली के सरकारी स्कूलों में 18 लाख बच्चे पढ़ते हैं जिनका भविष्य पहले अंधकार में था। ऐसे ही हरियाणा में लाखों बच्चों का भविष्य अंधकार में है। एक मौका दे दीजिए हरियाणा के सभी सरकारी स्कूलों को बदल कर दिखा दूंगा। 

आम आदमी पार्टी की कार्यशैली को बताते हुए केजरीवाल ने कहा, पंजाब में उनकी पार्टी की मंत्री भ्रष्ट था। इसकी जानकारी किसी को नहीं थी। मीडिया भी यह नहीं जानता था। हमने उसे बर्खास्त कर जेल भेज दिया। ऐसा किसी भी पार्टी ने नहीं किया है। इसका यह मतलब नहीं है कि उनकी पार्टी में कोई भी भ्रष्ट नहीं है।

इस रैली में केजरीवाल ने सत्तारूढ़ पार्टी बीजेपी की खट्टर सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि मैंने दिल्ली में 7 साल में 12 लाख नौकरियां दी हैं। अगले 5 साल में 20 लाख नौकरी देने का प्लान है। खट्टर साहब ने हरियाणा में कितनी नौकरियां दी? ये नौकरी नहीं देंगे। ये आपके बच्चों को गुंडई और दंगा करना सिखाएंगे और अपने बच्चों को पढ़ने विदेश भेजेंगे। अपने संबोधन में केजरीवाल ने खुद को सीधा साधा छोरा बताया। 

Web Title: Give me a chance, I will improve all schools of Haryana says Delhi CM Arvind Kejriwal in Kurukshetra

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे