कोरोना वायरस अपडेट दो

By भाषा | Published: January 20, 2021 06:44 PM2021-01-20T18:44:24+5:302021-01-20T18:44:24+5:30

Give corona virus update | कोरोना वायरस अपडेट दो

कोरोना वायरस अपडेट दो

नयी दिल्ली, 20 जनवरी बुधवार को ‘पीटीआई-भाषा’ की विभिन्न फाइलों से जारी कोरोना वायरस से संबंधित मुख्य समाचार इस प्रकार हैं:

दि50 वायरस गंध लक्षण

गंध महसूस नहीं होना कोविड-19 का हो सकता है एक मुख्य लक्षण :अनुसंधान में हुई पुष्टि

नयी दिल्ली, वैज्ञानिकों ने एक नये अनुसंधान में पाया है कि सांस संबंधी बीमारियों से ग्रसित मरीजों को गंध महसूस नहीं होना, उनमें कोविड-19 की पहचान करने का श्रेष्ठ संकेत भी हो सकता है। जर्नल केमिकल सेंसेज में दो नये अंतरराष्ट्रीय अध्ययनों के नतीजे प्रकाशित किये गये हैं, जिसमें यह दावा किया गया है।

दि46 वायरस उपचाराधीन मामले

देश में करीब सात महीने बाद कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घट कर दो लाख से नीचे आई

नयी दिल्ली, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि देश में करीब सात महीने बाद कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घट कर दो लाख के आंकड़े से नीचे आ गई है और यह कुल संक्रमितों का महज 1.86 प्रतिशत है।

दि38 एमईए पड़ोस टीका आपूर्ति

भारत ने भूटान, मालदीव को कोविड-19 के टीके की पहली खेप भेजी

नयी दिल्ली, भारत ने सहायता अनुदान के तहत पड़ोसी एवं सहयोगी देशों को कोविड-19 के टीके की आपूर्ति बुधवार को शुरू कर दी और इस श्रृंखला में भूटान और मालदीव को टीके की खेप भेजी गई ।

प्रादे40 अंडमान वायरस मामले

अंडमान निकोबार द्वीप समूह में कोविड-19 का एक और नया मामला सामने आया

पोर्ट ब्लेयर, अंडमान निकोबार द्वीप समूह में कोरोना वायरस से एक और व्यक्ति के संक्रमित होने की पुष्टि होने के साथ इस केंद्र शासित प्रदेश में अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़ कर 4,989 हो गई है।

प्रादे30 पुडुचेरी वायरस मामले

पुडुचेरी में कोविड-19 के 31 नए मामले सामने आए

पुडुचेरी, पुडुचेरी में कोविड-19 के 31 नए मामले सामने आने के बाद बुधवार को केन्द्र शासित प्रदेश में संक्रमण के मामले बढ़कर 38,737 हो गए। अधिकारी ने बताया कि चारों संभागों पुडुचेरी, कराईकल, माहे और यानम में संक्रमण से मौत का कोई नया मामला सामने नहीं आया है।

प्रादे18 अरुणाचल वायरस मामले

कोविड-19ः अरुणाचल प्रदेश में तीन और तेलंगाना में 267 नए मामले सामने आए

ईटानगर/हैदराबाद, कोरोना वायरस संक्रमण के अरुणाचल प्रदेश में तीन और तेलंगाना में 267 नए मामले सामने आए हैं।

वि20 संरा भारत टीकाकरण

कोविड-19 के व्यापक टीकाकरण अभियान के मद्देनजर भारत के साथ निकटता से काम कर रही हैं संरा एजेंसियां

संयुक्त राष्ट्र, संयुक्त राष्ट्र प्रमुख के प्रवक्ता ने कहा कि भारत के कोविड-19 का दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान शुरू करने के मद्देनजर संयुक्त राष्ट्र की कई एजेंसियां व्यापक टीकाकरण कार्यक्रम के लिए उसके साथ निकटता से काम कर रही हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Give corona virus update

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे