बलिया में शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

By भाषा | Updated: May 29, 2021 18:52 IST2021-05-29T18:52:10+5:302021-05-29T18:52:10+5:30

Girl raped on the pretext of marriage in Ballia, accused arrested | बलिया में शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

बलिया में शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

बलिया (उप्र) 29 मई बलिया जिले के रेवती थाना क्षेत्र में शनिवार को शादी का झांसा देकर 21 वर्षीय एक युवती के साथ कथित रूप से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

रेवती थाना के प्रभारी यादवेंद्र पांडेय ने शनिवार को बताया कि थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 21 वर्षीय युवती की एक नेटवर्क कम्पनी में काम करने के दौरान इसी थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने प्यारेलाल पासवान (23) से मुलाकात हुई।

उन्होंने बताया कि युवती का कहना है कि युवक शादी का झांसा देकर बलिया शहर में किराये पर कमरा लेकर उसके साथ रहने लगा, लंबे समय तक दोनों पति-पत्नी के रूप में रहे और इसी बीच वह गर्भवती हो गयी।

उन्होंने बताया कि शिकायत के मुताबिक पीड़िता के गर्भवती होने पर आरोपी फरार हो गया तथा अब शादी करने से इंकार कर रहा है।

उन्होंने बताया कि युवती की शिकायत पर पुलिस ने आज रेवती थाना में प्यारेलाल पासवान के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा के तहत बलात्कार का मामला दर्ज किया।

पांडेय ने बताया कि आरोपी प्यारेलाल पासवान को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Girl raped on the pretext of marriage in Ballia, accused arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे