छात्रा का दिनदहाड़े अपहरण, कार से कूदकर बचाई जान

By भाषा | Updated: December 3, 2021 21:44 IST2021-12-03T21:44:24+5:302021-12-03T21:44:24+5:30

Girl kidnapped in broad daylight, saved her life by jumping from the car | छात्रा का दिनदहाड़े अपहरण, कार से कूदकर बचाई जान

छात्रा का दिनदहाड़े अपहरण, कार से कूदकर बचाई जान

पीलीभीत (उप्र), तीन दिसंबर जिले के बरखेड़ा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को अज्ञात बदमाशों ने कक्षा नौ में पढ़ने वाली एक छात्रा का अपहरण कर लिया, लेकिन वह कार से कूदकर अपने को बचाने में सफल रही।

पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रशांत कुमार ने पत्रकारों को बताया कि बरखेड़ा पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

उन्होंने कहा कि छात्रा अपने घर से स्कूल के लिए जा रही थी कि तभी कार सवार चार अज्ञात बदमाशों ने नाबालिग छात्रा से मारपीट कर उसे बेहोश कर दिया। कुमार ने बताया कि बदमाश उसे पीलीभीत होते हुए टनकपुर राजमार्ग की ओर ले गए लेकिन कुछ देर बाद पीलीभीत के एक चौराहे पर छात्रा होश में आ गई और वह कार से कूद गई।

कुमार ने बताया कि आसपास के लोग पीड़िता को देख उसके पास पहुँचे, लेकिन आरोपी तब तक मौके से भाग निकले।

थाना प्रभारी ने कहा कि पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Girl kidnapped in broad daylight, saved her life by jumping from the car

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे