महाराष्ट्र स्थित घर से भागी हुई लड़की बिहार में मिली

By भाषा | Published: November 26, 2020 06:52 PM2020-11-26T18:52:05+5:302020-11-26T18:52:05+5:30

Girl escaped from Maharashtra home, found in Bihar | महाराष्ट्र स्थित घर से भागी हुई लड़की बिहार में मिली

महाराष्ट्र स्थित घर से भागी हुई लड़की बिहार में मिली

पालघर, 26 नवंबर डांस और मॉडलिंग करने से अभिभावकों द्वारा रोके जाने पर क्षुब्ध हो कर पिछले साल महाराष्ट्र स्थित अपने घर से भागी हुई 16 वर्षीय लड़की बिहार में मिली और उसे उसके परिवार के सुपुर्द कर दिया गया। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि पालघर जिले के वसई इलाके की रहने वाली यह लड़की पिछले साल अक्टूबर में 'लापता' हो गई थी, जिसके बाद पुलिस ने भादसं की धारा 363 के तहत एक मामला दर्ज किया था।

मानव तस्करी निरोधक सेल के पुलिस निरीक्षक भास्कर फूकाले ने बताया कि पुलिस को पता चला कि लड़की मॉडलिंग और डांस में दिलचस्पी रखती है, लेकिन उसके माता-पिता इसके खिलाफ थे और चाहते थे कि वह अपनी पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करे।

जांच के दौरान पुलिस को यू-ट्यूब पर उसके कुछ डांस वीडियो मिले तो पता चला कि वह बिहार में है।

अधिकारी ने कहा कि बिहार के कुछ प्रोडक्शन हाउसों में उसकी तलाश करने के बाद उन्हें उसका व्हाट्सएप संपर्क नंबर मिला और पूर्वी चंपारण जिले में उसका पता चला।

उन्होंने कहा कि बिहार में रहते हुए लड़की ने अपनी आजीविका कमाने के लिए फिल्मों में छोटी-छोटी भूमिकाएं कीं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Girl escaped from Maharashtra home, found in Bihar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे