शरजील की गिरफ्तारी पर गिरिराज ने केजरीवाल से कहा- अमित शाह ने कर दिखाया, आप टुकड़े टुकड़े गैंग की फाइल दबाकर बैठे रहो

By रामदीप मिश्रा | Published: January 28, 2020 04:17 PM2020-01-28T16:17:08+5:302020-01-28T16:18:05+5:30

शोध छात्र शरजील इमाम के खिलाफ कई राज्यों में गिरफ्तारी के लिये मुंबई, पटना और दिल्ली में छापेमारी की जा रही थी। बिहार निवासी इमाम की तलाश में अपराध शाखा के पांच दल लगाए गए थे। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के इतिहास अध्ययन केंद्र के पीएचडी छात्र इमाम को जेएनयू के चीफ प्रॉक्टर ने भी तलब किया था।

giriraj singh attacks on kejriwal after sharjeel imam arrested from bihar | शरजील की गिरफ्तारी पर गिरिराज ने केजरीवाल से कहा- अमित शाह ने कर दिखाया, आप टुकड़े टुकड़े गैंग की फाइल दबाकर बैठे रहो

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (फायल फोटो)

Highlightsदिल्ली पुलिस ने जेएनयू छात्र शरजील इमाम को बिहार के जहानाबाद से गिरफ्तार किया।केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला।

दिल्ली पुलिस ने जवाहरलाल विश्वविद्यालय (जेएनयू) छात्र शरजील इमाम को बिहार के जहानाबाद से मंगलवार (28 जनवरी) को गिरफ्तार किया। इसके तुरंत बाद केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला। दरअसल, केजरीवाल ने गृह मंत्री अमित शाह से पूछा था कि संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) का विरोध करने वाले कार्यकर्ता शरजील इमाम को बेहद गंभीर बयान देने के बावजूद अब तक गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया?

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने ट्वीट करते हुए आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक से कहा, 'केजरीवाल जी... शरजील इमाम तो पकड़ा गया... अमित शाह जी ने कर दिखाया। ये सब टुकड़े टुकड़े गैंग देश तोड़ने का काम करें... और आप उसको बचाने के लिए फाइल दबा के बैठे रहो।'

आपको बता दें केजरीवाल ने उस खबर पर प्रतिक्रिया दी जिसमें शाह ने उनसे पूछा था कि वह शरजील इमाम के पक्ष में हैं या विरोध में। केजरीवाल ने कहा था कि बयान, “तुच्छ राजनीति” को दर्शाता है। केजरीवाल ने कहा था कि शरजील असम को देश से अलग करने की बात कर रहा था। यह बहुत गंभीर है। आप देश के गृह मंत्री हैं। आपका यह बयान तुच्छ राजनीति को दर्शाता है। उसे तत्काल गिरफ्तार करना आपका काम है। उसने दो दिन पहले यह बयान दिया था, आप उसे क्यों नहीं गिरफ्तार कर रहे? क्या मजबूरी है या आप इस मामले पर और गंदी राजनीति करना चाहते हैं।


उसके कथित भाषण सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद उस पर राजद्रोह का मुकदमा दर्ज किया गया। भाषण में उसे यह कहते हुए सुना गया कि असम और पूर्वोत्तर को भारत से 'काटना' है। इमाम के वीडियो सामने आने के बाद मामले दर्ज हुए जिसमें उसने कहा कि अगर 'पांच लाख लोग एकजुट हो जाएं' तो पूर्वोत्तर को भारत से काटा जा सकता है। 

शोध छात्र शरजील इमाम के खिलाफ कई राज्यों में गिरफ्तारी के लिये मुंबई, पटना और दिल्ली में छापेमारी की जा रही थी। बिहार निवासी इमाम की तलाश में अपराध शाखा के पांच दल लगाए गए थे। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के इतिहास अध्ययन केंद्र के पीएचडी छात्र इमाम को जेएनयू के चीफ प्रॉक्टर ने भी तलब किया था। उन्होंने इमाम से तीन फरवरी तक प्रॉक्टोरियल समिति के समक्ष पेश होकर कथित भड़काऊ भाषण पर अपनी स्थिति स्पष्ट करने को कहा। 

Web Title: giriraj singh attacks on kejriwal after sharjeel imam arrested from bihar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे