गणतंत्र दिवस के मौके पर इंदौर लोक परिवहन को डिजिटल कैशलेस सेवा की सौगात
By बृजेश परमार | Published: January 26, 2023 07:23 PM2023-01-26T19:23:00+5:302023-01-26T19:23:00+5:30
महापौर ने बताया कि डिजिटल केशलेस सेवा का आज से मार्ग क्रमांक R-4 (रेती मंडी से ए.पी.जे. अब्दुल कलाम यूनिर्वसिटी तक) की पांच बसों का संचालन किया जाएगा।

गणतंत्र दिवस के मौके पर इंदौर लोक परिवहन को डिजिटल कैशलेस सेवा की सौगात
इंदौर: सिटी बसों को मिल रहे प्रतिसाद एवं यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए ए.आई.सी.टी.एस.एल. द्वारा 'चलो ऐप' के माध्यम से इंदौर शहर में रूट क्रमांक R-4 (रेती मंडी से ए.पी.जे. अब्दुल कलाम यूनिर्वसिटी तक) शत प्रतिशत कैशलेस डिजिटल बस सेवा को महापौर इन्दौर एवं अध्यक्ष, ए.आई.सी.टी.एस.एल पुष्यमित्र भार्गव जी ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर हरी झंडी दिखाई।
महापौर ने बताया कि डिजिटल केशलेस सेवा का आज से मार्ग क्रमांक R-4 (रेती मंडी से ए.पी.जे. अब्दुल कलाम यूनिर्वसिटी तक) की पांच बसों का संचालन किया जाएगा। साथ ही घोषणा करते हुए कहा कि इस डिजिटल सेवा के सफलता पूर्वक संचालन पश्चात शहर की अधिकतम सिटी बसों को भी डिजिटल बस में परिवर्तित किया जाएगा।
बता दें कि यह डिजिटल सेवा भारत की प्रथम डिजिटल बस सेवा है। जो यात्रियों को सुगम एवं त्वरित लोक परिवहन सेवा उपलब्ध कराएगी। साथ ही डिजिटल ट्रांजेक्शन में 20 प्रतिशत छूट की घोषणा भी महापौर द्वारा की गई। इस अवसर पर नगर निगम इंदौर के अपर आयुक्त, आईएएस सिद्धार्थ जैन भी उपस्थित रहे।
ए.आई.सी.टी.एस.एल मुख्य कार्यपालन अधिकारी मनोज पाठक के अनुसार (यात्री रूट क्रमांक R-4 रेती मंडी से ए.पी.जे. अब्दुल कलाम यूनिर्वसिटी) डिजिटल केशलेस सेवा से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी हेतु ए.आई.सी.टी.एस.एल. कॉल सेन्टर नंबर 0731-2499888 पर प्राप्त कर पाएंगे।