गाजियाबादः बीमा योजना धारकों से करोड़ों की ठगी में सात गिरफ्तार

By भाषा | Published: April 10, 2021 12:53 AM2021-04-10T00:53:03+5:302021-04-10T00:53:03+5:30

Ghaziabad: Seven arrested for cheating crores from insurance scheme holders | गाजियाबादः बीमा योजना धारकों से करोड़ों की ठगी में सात गिरफ्तार

गाजियाबादः बीमा योजना धारकों से करोड़ों की ठगी में सात गिरफ्तार

गाजियाबाद, नौ अप्रैल पुलिस ने सैंकड़ो बीमा धारकों से करोड़ों रुपयों की कथित धोखाधड़ी के मामले में दो महिलाओं समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक (शहर-प्रथम) निपुण अग्रवाल ने बताया कि आरोपियों की पहचान प्रदीप, राहुल, सुमित, रूपेश, अक्षय, ज्योति और पिंक के तौर पर की गई है।

अग्रवाल के अनुसार आरोपी एक फर्जी कॉल सेंटर संचालित कर बीमा धारकों का डेटा हासिल करते थे। वे लोगों से बीमा राशि को भुनाने के बजाय उस पर उन्हें और अधिक लाभांश देने का वादा करते।

उन्होंने बताया कि आरोपी बीमा योजना धारकों से उनकी एक लाख से पांच लाख की नवीकरण राशि अपने बैंक खातों में मंगाकर पैसा निकालने के बाद खाते को बंद कर देते।

एसपी ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों से अपराध में इस्तेमाल 11 मोबाइल फोन, एक चेकबुक, लैपटॉप और छह एटीएम कार्ड बरामद किए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Ghaziabad: Seven arrested for cheating crores from insurance scheme holders

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे