गाजियाबाद में दर्दनाक हादसा, गोशाला में आग लगने से जलकर कम से कम 38 गायों की मौत

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 12, 2022 09:22 AM2022-04-12T09:22:35+5:302022-04-12T09:35:25+5:30

यूपी के गाजियाबाद में इंदिरापुरम के अहिंसा खंड-2 में गोशाला में आग लगने से कम से कम 38 गायों की मौत हो गई। कनावनी गांव की गोशाला में रविवार-सोमवार की दरम्यानी रात आग लगी थी।

Ghaziabad news at leat 38 cow die after fire in cow shelter | गाजियाबाद में दर्दनाक हादसा, गोशाला में आग लगने से जलकर कम से कम 38 गायों की मौत

गाजियाबाद: गोशाला में आग लगने से जलकर कम से कम 38 गायों की मौत (फाइल फोटो)

Highlightsगाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के अंतर्गत कनावनी गांव की गोशाला में लगी थी आग।गोशाला में करीब 150 गाय थी, पास की झुग्गियों में आग लगने के बाद ये तेजी से फैली और गोशाल को नुकसान पहुंचा।

गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में झुग्गियों में लगी आग और उसकी चपेट में गोशाला के आने से उसमें रखी गई 38 गायों की जलकर मौत हो गई। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के अंतर्गत कनावनी गांव की गोशाला में रविवार-सोमवार की दरम्यानी रात करीब डेढ़ बजे आग लगने की घटना हुई।

श्रीकृष्ण गोशाला के संचालक सूरज पंडित के मुताबिक आग लगने की घटना के समय वहां करीब 150 गायें थीं। आशंका है कि नजदीक में झुग्गियों के पास मौजूद कूड़ा फेंकने की जगह में लगी आग से लपटें गोशाला तक पहुंचीं। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और कहा कि मामले की जांच के लिए समिति गठित की गई है।

सिंह ने पत्रकारों से कहा, 'प्रारंभिक निरीक्षण के मुताबिक 15 से 20 मवेशियों की आग से मौत हुई है। मामले की विस्तृत जानकारी एकत्र की जा रही है और जांच जारी है।' गाजियाबाद के पुलिस प्रमुख मुनीराज जी भी मौके पर पहुंचे। बाद में इंदिरापुरम के क्षेत्राधिकारी अभय कुमार मिश्रा ने बताया कि घटना में कुल 38 गायों की मौत हुई है। मिश्रा मामले की जांच के लिए गठित समिति के सदस्य हैं।

करीब के झुग्गियों में आग लगने के बाद हुआ हादसा

सामने आई जानकारी के अनुसार गाजियाबाद के इंदिरापुरम में अहिंसा खंड-2 में झुग्गियों में रात करीब एक बजे आग लगी। अग्निशमन अधिकारियों के अनुसार उन्हें रात 1.17 के करीब सूचना मिली और इसके बाद वे घटनास्थल पर पहुंचे।

प्रमुख अग्निशमन अधिकारी सुनील कुमार सिंह ने बताया, 'इन झुग्गियों में लोग आमतौर पर 5 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर का उपयोग करते हैं, जिसे वे स्थानीय रूप से खरीदते हैं। हमें पता चला है कि ऐसे 12 एलपीजी सिलेंडर फट गए। हमने 10 दमकल गाड़ियों को लगाया और आग पर काबू पाने में लगभग एक घंटे का समय लगा। तेज हवाओं से आग तेजी से फैली।'

(भाषा इनपुट)

Web Title: Ghaziabad news at leat 38 cow die after fire in cow shelter

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे