गोवा मुक्ति दिवस के जश्न का हिस्सा बनने से जीएफपी ने किया इनकार

By भाषा | Published: December 1, 2020 05:55 PM2020-12-01T17:55:50+5:302020-12-01T17:55:50+5:30

GFP refuses to be part of Goa Liberation Day celebration | गोवा मुक्ति दिवस के जश्न का हिस्सा बनने से जीएफपी ने किया इनकार

गोवा मुक्ति दिवस के जश्न का हिस्सा बनने से जीएफपी ने किया इनकार

पणजी, एक दिसम्बर गोवा फोरवर्ड पार्टी (जीएफपी) ने मंगलवार को घोषणा की कि वह पुर्तगाली शासन से राज्य की आजादी के 60 वर्ष पूरे होने पर मनाए जा रहे एक साल लंबे जश्न का हिस्सा नहीं बनेगी।

जीएफपी के कार्यकारी अध्यक्ष किरण कंडोल्कर ने कहा कि पार्टी प्रमोद सावंत नीत सरकार द्वारा बुलाई गई बैठक में हिस्सा नहीं लेगी।

मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने पिछले सप्ताह घोषणा की थी कि 19 दिसम्बर से राज्य में कार्यक्रमों की एक श्रृंखला का आयोजन किया जाएगा, जिसके लिए केन्द्र से 100 करोड़ रुपये की राशि मांगी गई है।

कंडोल्कर ने कहा, ‘‘ यह ऐसे समय में कीमती सार्वजनिक धन की बर्बादी है, जब गोवा की अर्थव्यवस्था जर्जर है और राज्य सरकार वेतन देने के लिए उधार ले रही है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ हम जश्न रद्द करने की अपनी मांग पर अडिग हैं। इस धनराशि का इस्तेमाल रिक्शा, बस और टैक्सी मालिकों की मदद के लिए किया जाना चाहिए, जो कोविड-19 वैश्विक महामारी से बुरी तरह प्रभावित हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: GFP refuses to be part of Goa Liberation Day celebration

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे