गहलोत ने तीर्थयात्रा मार्ग में आने वाले हिस्सों में खनन रोकने का वादा किया: कांग्रेस नेता

By भाषा | Published: April 10, 2021 01:08 AM2021-04-10T01:08:57+5:302021-04-10T01:08:57+5:30

Gehlot promises to stop mining in areas covered by the pilgrimage route: Congress leader | गहलोत ने तीर्थयात्रा मार्ग में आने वाले हिस्सों में खनन रोकने का वादा किया: कांग्रेस नेता

गहलोत ने तीर्थयात्रा मार्ग में आने वाले हिस्सों में खनन रोकने का वादा किया: कांग्रेस नेता

मथुरा (उप्र), नौ अप्रैल उत्तर प्रदेश कांग्रेस के एक नेता ने शुक्रवार को मथुरा में कहा कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उनके राज्य में पड़ने वाले ''84 कोस ब्रज परिक्रमा'' के मार्ग में आने वाले हिस्सों में खनन पर रोक लगाने का वादा किया है।

उत्तर प्रदेश कांग्रेस विधायक दल के पूर्व नेता प्रदीप माथुर ने कहा कि तीर्थयात्रा के मार्ग पर पड़ने वाले भरतपुर जिले के हिस्सों में खनन पर रोक लगाने के साथ ही गहलोत ने क्षेत्र में आने वाली पहाड़ियों को भी संरक्षित करने पर सहमति जताई है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने उनके नेतृत्व वाले प्रतिनिधिमंडल को जयपुर में हुई बैठक के दौरान यह आश्वासन दिए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Gehlot promises to stop mining in areas covered by the pilgrimage route: Congress leader

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे