CM केजरीवाल ने दिल्ली बॉर्डर किया सील तो भड़के गौतम गंभीर, कहा- मिस्टर तुगलक अब ऐसे सवाल क्यों उठा रहे हो?

By पल्लवी कुमारी | Published: June 2, 2020 02:11 PM2020-06-02T14:11:55+5:302020-06-02T14:11:55+5:30

बीजेपी सांसद गौतम गंभीर लगातार आम आदमी पार्टी की सरकार पर सवाल उठाते रहते हैं। गौतम गंभीर और सीएम केजरीवाल में ट्विटर वॉर चलता रहता है। पिछले महीने गौतम गंभीर और सीएम केजरीवाल में हाल ही में पीपीई किट को लेकर ट्विटर पर बहस हो गई थी।

gautam gambhir slams cm kejriwal over sealed delhi border told him MR tughlaq | CM केजरीवाल ने दिल्ली बॉर्डर किया सील तो भड़के गौतम गंभीर, कहा- मिस्टर तुगलक अब ऐसे सवाल क्यों उठा रहे हो?

Gautam Gambhir (File Photo) BJP DELHI MP

Highlightsदिल्ली में कोविड-19 के 20,834 मामले हैं। कोरोना से दिल्ली में 523 लोगों की मौत हुई है।गौतम गंभीर ने सीएम केजरीवाल के सरकार विज्ञापन पर तंज करते हुए कहा- क्या सभी अखबारों की प्रिंटिंग प्रेस खरीदनी है?

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार (एक जून) को दिल्ली के बॉर्डर को अगले एक हफ्ते के लिए सील करने का आदेश दिया है। सीएम अरविंद केजरीवाल के इस आदेश पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद और भारत के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने प्रतिक्रिया दी है। गौतम गंभीर ने ट्वीट कर कहा है केजरीवाल सिर्फ अपनी नाकामी छिपाने के लिए निर्दोष लोगों को सजा देना चाहते हैं। राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। दिल्ली में हर दिन औसतन एक हजार से अधीर कोविड-19 के मरीज आ रहे हैं।

गौतम गंभीर ने अरविंद केजरीवाल के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा, "आप सिर्फ अपनी नाकामी छिपाने के लिए, निर्दोष लोगों को सजा देना चाहते हैं क्योंकि वे बॉर्डर के दूसरी तरफ रहते हैं? वह भी आपके और मेरी तरह एक भारतीय हैं! याद है, आपने अप्रैल में कहा था कि आप 30 हजार मरीजों के लिए बिल्कुल तैयार हैं? मिस्टर तुगलक अब ऐसे सवाल क्यों उठा रहे हो?"

इससे पहले किए अपने ट्वीट में गंभीर ने लिखा है, ''हर अखबार में फ्रंट पेज विज्ञापन तो रोज चल ही रहे हैं, अब लोगों के नाम पे 5 हजार करोड़ लेकर क्या सभी अखबारों की प्रिंटिंग प्रेस खरीदनी है?''

गंभीर ने यह ट्वीट सीएम केजरीवाल के ट्वीट पर रिट्विट करते हुए किया था। सीएम केजरीवाला ने ट्वीट कर लिखा था-'' केंद्र सरकार से निवेदन है कि आपदा की इस घड़ी में दिल्ली के लोगों की मदद करे।''

दिल्ली में कोरोना के 20 हजार से ज्यादा मामले

दिल्ली में कोविड-19 के 20 हजार 834 केस हैं। कोरोना से दिल्ली में 523 लोगों की मौत हो चुकी है। 11565 दिल्ली में कोविड-19 के एक्टिव केस हैं और 8746 लोग ठीक हो चुके हैं। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटों में 8,171 नए कोविड-19 मामले सामने आए हैं और 204 मौतें हुई हैं। देश में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 1,98,706 हो गई है, इसमें 97,581 सक्रिय मामले हैं और 95,526 लोग ठीक हो चुके हैं। देश में कोविड-19 से 5,598 मौतें हुई है। 

Web Title: gautam gambhir slams cm kejriwal over sealed delhi border told him MR tughlaq

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे