दिल्ली के 7 सांसदों ने ली शपथ, मीनाक्षी लेखी ने संस्कृत और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने अंग्रेजी में शपथ ली

By भाषा | Published: June 17, 2019 03:51 PM2019-06-17T15:51:05+5:302019-06-17T15:51:05+5:30

सत्रहवीं लोकसभा के पहले सत्र के पहले दिन नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलायी गयी। सदस्यों को शपथ राज्यवार दिलायी गयी। इससे पहले केन्द्रीय मंत्रियों के साथ डा. हर्षवर्द्धन ने लोकसभा सदस्यता की शपथ संस्कृत में ली। बाद में जब दिल्ली के सदस्यों का नंबर आया तो सबसे पहले उत्तर पूर्वी दिल्ली से निर्वाचित हुए मनोज तिवारी ने शपथ ली।

Gautam Gambhir and 6 others delhi mp takes oath as member of the 17th Lok Sabha. | दिल्ली के 7 सांसदों ने ली शपथ, मीनाक्षी लेखी ने संस्कृत और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने अंग्रेजी में शपथ ली

पूर्वी दिल्ली से निर्वाचित हुए पूर्व क्रिकेटर गंभीर ने अंग्रेजी में शपथ ली।

Highlightsपंजाबी के गायक एवं उत्तर पश्चिम दिल्ली से निर्वाचित हंसराज हंस ने एवं पश्चिमी दिल्ली से निर्वाचित प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने हिन्दी में शपथ ली। भाजपा ने सोलहवीं लोकसभा चुनाव के नतीजों को दोहराते हुए सत्रहवीं लोकसभा के हाल में संपन्न चुनाव में दिल्ली की सातों लोकसभा सीटों पर अपना कब्जा बरकरार रखा। 

राष्ट्रीय राजधानी की सातों लोकसभा सीटों से निर्वाचित हुए भाजपा सांसदों ने सोमवार को निचले सदन की सदस्यता की शपथ ली। इनमें केन्द्रीय मंत्री हर्षवर्द्धन और नयी दिल्ली से सांसद मीनाक्षी लेखी ने संस्कृत तथा पूर्वी दिल्ली के सांसद एवं पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने अंग्रेजी में शपथ ली।


सत्रहवीं लोकसभा के पहले सत्र के पहले दिन नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलायी गयी। सदस्यों को शपथ राज्यवार दिलायी गयी। इससे पहले केन्द्रीय मंत्रियों के साथ डा. हर्षवर्द्धन ने लोकसभा सदस्यता की शपथ संस्कृत में ली। बाद में जब दिल्ली के सदस्यों का नंबर आया तो सबसे पहले उत्तर पूर्वी दिल्ली से निर्वाचित हुए मनोज तिवारी ने शपथ ली।


प्रदेश भाजपा अध्यक्ष तिवारी ने हिन्दी में शपथ ली। इसके बाद पूर्वी दिल्ली से निर्वाचित हुए पूर्व क्रिकेटर गंभीर ने अंग्रेजी में शपथ ली। पंजाबी के गायक एवं उत्तर पश्चिम दिल्ली से निर्वाचित हंसराज हंस ने एवं पश्चिमी दिल्ली से निर्वाचित प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने हिन्दी में शपथ ली।



नयी दिल्ली से निर्वाचित हुई मीनाक्षी लेखी ने संस्कृत में शपथ ली। दिल्ली के सदस्यों के शपथ लेने के समय दक्षिणी दिल्ली से निर्वाचित हुए सांसद रमेश विधूड़ी संभवत:सदन में नहीं थे। उन्होंने बाद में सदन की सदस्यता की शपथ हिन्दी में ली।


भाजपा ने सोलहवीं लोकसभा चुनाव के नतीजों को दोहराते हुए सत्रहवीं लोकसभा के हाल में संपन्न चुनाव में दिल्ली की सातों लोकसभा सीटों पर अपना कब्जा बरकरार रखा। 




 

Web Title: Gautam Gambhir and 6 others delhi mp takes oath as member of the 17th Lok Sabha.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे