पटना: महात्मा गांधी सेतु के पश्चिमी लेन के सुपर स्ट्रक्चर का नीतीश कुमार और नितिन गडकरी ने किया उद्घाटन, केंद्रीय मंत्री ने कहा-पैसे की कमी नहीं होने देंगे

By एस पी सिन्हा | Published: July 31, 2020 08:21 PM2020-07-31T20:21:23+5:302020-07-31T20:21:23+5:30

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी ने पटना के महात्मा गांधी सेतु के पश्चिमी लेन के सुपर स्ट्रक्चर का उद्घाटन किया.

Gadkari inaugurates rebuilt Mahatma Gandhi setu, promises to catapult Bihar-UP economy through waterways | पटना: महात्मा गांधी सेतु के पश्चिमी लेन के सुपर स्ट्रक्चर का नीतीश कुमार और नितिन गडकरी ने किया उद्घाटन, केंद्रीय मंत्री ने कहा-पैसे की कमी नहीं होने देंगे

पटना के महात्मा गांधी सेतु के पश्चिमी लेन के सुपर स्ट्रक्चर का नीतीश कुमार और नितिन गडकरी ने उद्घाटन किया। (फाइल फोटो)

Highlightsकेंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने शुक्रवार को पटना के महात्मा गांधी सेतु के पश्चिमी लेन का उद्घाटन किया.गडकरी ने कहा कि पटना में गंगा नदी पर नए फोरलेन पुल के निर्माण का कार्य इसी साल अक्टूबर में शुरू कर दिया जाएगा

पटना।बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आज महात्मा गांधी सेतु के पश्चिमी लेन के सुपर स्ट्रक्चर का उद्घाटन किया. इसके साथ ही गांधी सेतु पर गाडियों का परिचालन शुरू हो गया है. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने आज गांधी सेतु के पश्चिमी लेन का उद्घाटन किया. इस मौक पर नितिन गडकरी ने कहा कि पटना में गंगा नदी पर नए फोरलेन पुल के निर्माण का कार्य इसी साल अक्टूबर में शुरू कर दिया जाएगा.

उन्होंने कहा कि विक्रमशिला पुल के समानांतर नए पुल और भोजपुर- बक्सर गंगा पर पल का निर्माण भी दो महीने में शुरू कर दिया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि गांधी सेतु के पूर्वी लेन के सुपर स्ट्रक्चर का काम भी 18 महीने में पूरा कर लिया जाएगा. गांधी सेतु के लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ग्रामवासियों को भरोसा दिलाया है कि राज्य के विकास के लिए वह पैसे की कोई कमी महसूस नहीं होने देंगे.

गडकरी ने कहा कि बिहार में उनके विभाग से जुडा कोई भी काम हो अगर प्रस्ताव आएगा तो वह काम कराया जाएगा. गडकरी ने कहा कि बिहार में विकास की असीम संभावनाएं हैं. केंद्र सरकार की तरफ से बिहार में पुलों का जाल बिछाया जा रहा है. गंडक और नेपाल के सटे इलाके में भी सडक का इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया जा रहा है.

गडकरी ने कहा कि वह एमएसएमई के मंत्री हैं और उनको लगता है कि मधुबनी पेंटिंग को दुनिया में पहचान मिले. लीची और आम को दुनिया के हर हिस्से में पहुंचना चाहिए और यह सब कुछ लॉजिकल कॉस्ट कम किए जाने से संभव है. 

केंद्रीय मंत्री ने कहा है कि वह अब पटना हवाई जहाज से नहीं आना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि उनकी चाहत है कि वह पानी के रास्ते पटना पहुंचे और यह तभी संभव है, जब भारत सरकार की तरफ से जारी जलमार्ग का प्रोजेक्ट पूरा हो जाए. गडकरी ने कहा कि राज्य में सरकार चाहे किसी भी दल की हो वह विकास योजनाओं पर राजनीति नहीं करते जब भी किसी सरकार ने उन तक कोई प्रस्ताव भेजा है, उन्होंने सकारात्मक सोच के साथ उस पर पहल की है.

वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केंद्रीय मंत्री से आग्रह किया कि मोकामा मुंगेर एनएच 80, मुजफ्फरपुर बरौनी एनएच 28 मुजफ्फरपुर सोनवर्षा एनएच 77 को फोरलेन बनाया जाए. यहां बता दें कि गांधी सेतु के जीर्णोद्धार का कार्य तीन वर्ष पूर्व जुलाई, 2017 में शुरू हुआ था. शुरुआती दौर में विभिन्न प्रकार की आपत्ति प्राप्त करने में समय लगा. यातायात प्रबंधन भी एक समस्या थी. सरकार ने उचित ट्रैफिक प्रबंध कर मात्र दो लेन से ही आवागमन का प्रबंध किया और दो लेन का पुनरुद्धार कार्य जारी रखा. जीर्णोद्धार कार्य में ध्यान रखा गया कि पुराने पुल का मलबा गंगा में न गिरे. पुराने पुल के सुपर स्ट्रक्चर के सारे मलवे को क्रश कर वैकल्पिक उपयोग किया गया.

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आयोजित कार्यक्रम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, रामविलास पासवान, नित्यानंद राय समेत बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी और पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए इनके अलावे कई सांसद भी कार्यक्रम में जुडे.

Web Title: Gadkari inaugurates rebuilt Mahatma Gandhi setu, promises to catapult Bihar-UP economy through waterways

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे