भगोड़े विजय माल्या पर ED का डंडा, ब्रिटेन में उसकी कारों को बेचकर जब्त किया जाएगा पैसा

By भाषा | Published: October 20, 2018 05:56 AM2018-10-20T05:56:54+5:302018-10-20T05:56:54+5:30

 62 वर्षीय माल्या की छह कारों की बिक्री की जाएगी। पिछले सप्ताह ब्रिटेन के उच्च न्यायालय ने इस बारे में प्रवर्तन आदेश दिया है। 

Fugitive Vijay Mallya's cars in UK will be seized by ED | भगोड़े विजय माल्या पर ED का डंडा, ब्रिटेन में उसकी कारों को बेचकर जब्त किया जाएगा पैसा

फाइल फोटो

ब्रिटेन में एक प्रवर्तन अधिकारी यहां जल्द ही शराब कारोबारी विजय माल्या की कारों के बेड़े की नीलामी करेंगा। भारत से भागे हुए कारोबारी माल्या से 13 भारतीय बैंकों के बकाया कर्जों की वसूली की कार्रवाई के तहत यह कदम उठाया जा रहा है। बैंकों के वकीलों ने शुक्रवार को इसकी पुष्टि की। 

विधि कंपनी टीएलटी एलएलपी ने ब्रिटेन में इस संबंध एक में मई माह में एक बड़ी सफलता हासिल की थी। उस वक्त ब्रिटेन के उच्च न्यायालय ने भारतीय बैंकों के पक्ष में फैसला देते हुए कहा था कि वे बंद हो चुकी किंगफिशर एयरलाइन के प्रमुख रहे माल्या और अन्य संबद्ध इकायों से 1.14 अरब पाउंड की वसूली करने के हकदार हैं। 

इस विधि कंपनी ने कहा कि 62 वर्षीय माल्या की छह कारों की बिक्री की जाएगी। पिछले सप्ताह ब्रिटेन के उच्च न्यायालय ने इस बारे में प्रवर्तन आदेश दिया है। 

माल्या की जिन कारों की बिक्री की जानी है उनमें 2016 की मिनी कंट्रीमैन, 2012 की माइबैक 62, 2006 की फेरारी एफ 430 स्पाइडर, 2014 की रेंज रोवर आटोबायोग्राफी सुपरचार्ज्ड, फेरारी एफ 512 एम और एक पॉर्शे केयेनी शामिल है।

पुलिस अधिकारी ने कहा कि अब तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।

Web Title: Fugitive Vijay Mallya's cars in UK will be seized by ED

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे