PNB घोटाले का आरोपी नीरव मोदी इंग्लैंड में गिरफ्तार, लंदन कोर्ट में आज होगी पेशी

By विनीत कुमार | Published: March 20, 2019 03:08 PM2019-03-20T15:08:51+5:302019-03-20T15:20:32+5:30

पीएनबी घोटाले के आरोपी नीरव मोदी को इंग्लैंड में गिरफ्तार कर लिया गया है। नीरव मोदी पर आरोप है कि उसने फर्जी लेटर ऑफ अंडरटेकिंग (LoU) कागजात के आधार पर अपनी कंपनी के लिए करोड़ो रुपये बैंक से लिए।

Fugitive diamond merchant Nirav Modi arrested in London | PNB घोटाले का आरोपी नीरव मोदी इंग्लैंड में गिरफ्तार, लंदन कोर्ट में आज होगी पेशी

PNB घोटाले का आरोपी नीरव मोदी इंग्लैंड में गिरफ्तार, लंदन कोर्ट में आज होगी पेशी

Highlightsनीरव मोदी के खिलाफ दो दिन पहले गिरफ्तारी वारंट हुआ था जारीनीरव मोदी पर पीएनबी से करोड़ रुपये गलत कागजात के आधार पर पैसे निकालने का आरोप

पीएनबी घोटाले के आरोपी नीरव मोदी को इंग्लैंड में गिरफ्तार कर लिया गया है। यूके पुलिस के अनुसार नीरव मोदी को लंदन के होलबर्न मेट्रो स्टेशन से हिरासत में लिया गया। 13 हजार करोड़ रुपये के घोटाले के इस आरोपी की पेशी थोड़ी देर में लंदन के कोर्ट में की जाएगी।

नीरव मोदी के पिछले कई दिनों से लंदन में रहने की खबरें आ रही थी। नीरव मोदी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट सोमवार को जारी हुई थी और तभी से अंदेशा जताया जा रहा था कि उसकी कभी भी गिरफ्तारी की जा सकती है।

इससे पहले सीबीआई सूत्रों ने मंगलवार को कहा था कि पीएनबी बैंक घोटाले में फरार आरोपी नीरव मोदी को ब्रिटेन से प्रत्यर्पित करके भारत लाने के लिए सभी जरूरी प्रयास किये जा रहे हैं। 


नीरव मोदी का मामला 10 दिन पहले एक बार फिर तब सुर्खियों में आया जब लंदन की सड़कों पर उसके घूमने का दुनिया के सामने आया। इंग्लैंड के अखबार 'द टेलिग्राफ' ने तब खुलासा किया था कि नीरव लंदन में रह रहा है और वहां उसने अपना हीरे का नया बिजनेस भी शुरू कर लिया है।

गौरतलब है कि फरवरी-2018 में नीरव मोदी के पंजाब नेशनल बैंक से ठगी का मामला सामने आया था। नीरव मोदी पर आरोप है कि उसने फर्जी लेटर ऑफ अंडरटेकिंग (LoU) कागजात के आधार पर अपनी कंपनी के लिए करोड़ो रुपये बैंक से लिए। मामला सामने आने तक वह भारत छोड़ कर भाग चुका था इसके बाद उसी महीने में उसका पासपोर्ट रद्द कर दिया गया था।

Web Title: Fugitive diamond merchant Nirav Modi arrested in London

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे