दिल्ली, मुम्बई और अहमदाबाद से बंगाल की ट्रेनों के फेरे हुए कम, दैनिक से घटाकर की गई साप्ताहिक

By भाषा | Published: July 7, 2020 04:12 AM2020-07-07T04:12:49+5:302020-07-07T04:12:49+5:30

​​​​​​​देश में एक दिन में कोविड-19 के मामलों में बड़ी उछाल आने के बाद सोमवार को भारत में कोरोना वायरस से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या सात लाख के पार चली गई। सिर्फ चार दिन पहले देश में संक्रमितों की संख्या छह लाख पहुंची थी।

Frequency of trains to Bengal from Delhi, Mumbai, Ahmedabad reduced over COVID situation | दिल्ली, मुम्बई और अहमदाबाद से बंगाल की ट्रेनों के फेरे हुए कम, दैनिक से घटाकर की गई साप्ताहिक

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsकोरोना वायरस की वर्तमान स्थिति को देखते हुए रोजाना चलने वाली स्पेशल ट्रेनों के फेरों की संख्या को घटाकर उन्हें साप्ताहिक किया जाएगा।हावड़ा अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन अब 10 जुलाई से हावड़ा से तथा 13 जुलाई से अहमदाबाद से दैनिक के बजाय साप्ताहिक आधार पर दौड़ेगी।

कोविड-19 की वर्तमान स्थिति के मद्देनजर पश्चिम बंगाल सरकार के अनुरोध पर हावड़ा तथा दिल्ली, मुम्बई, अहमदाबाद के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेनों के फेरे दैनिक से घटाकर साप्ताहिक किये जाएंगे। रेलवे के अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पूर्वी रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि पूर्वा एक्सप्रेस की समय सारिणी के अनुसार एक जून को शुरू की गयी 02303/02304 हावड़ा- नयी दिल्ली-हावड़ा स्पेशल (वाया पटना) और 02381/02382 हावड़ा-नयी दिल्ली-हावड़ा स्पेशल (वाया धनबाद) अब संशेाधित समयसारिणी से साप्ताहिक आधार पर चलेगी।

अधिकारी ने कहा, ‘‘ दोनों ट्रेनें निश्चित समय सारणी से हावड़ा से 10 जुलाई तक और नयी दिल्ली से 11 जुलाई तक चलेंगी। उसके बाद ये ट्रेनें संशेाधित समयसारिणी से साप्ताहिक आधार पर चलेंगी।’’ दक्षिण पूर्वी रेलवे ने भी 02834/02833 हावड़ा-अहमदाबाद स्पेशल और 02810/02809 हावड़ा मुम्बई सीएसएमटी स्पेशल के फेरे को दैनिक से घटाकर साप्ताहिक करने का निर्णय लिया है। उसके प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।

उनके अनुसार हावड़ा अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन अब 10 जुलाई से हावड़ा से तथा 13 जुलाई से अहमदाबाद से दैनिक के बजाय साप्ताहिक आधार पर दौड़ेगी।

देश में एक दिन में कोविड-19 के मामलों में बड़ी उछाल आने के बाद सोमवार को भारत में कोरोना वायरस से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या सात लाख के पार चली गई। सिर्फ चार दिन पहले देश में संक्रमितों की संख्या छह लाख पहुंची थी। भारत में सोमवार को कोरोना वायरस का पता लगाने के लिए कोविड-19 की जांच की संख्या भी एक करोड़ से अधिक हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी।

Web Title: Frequency of trains to Bengal from Delhi, Mumbai, Ahmedabad reduced over COVID situation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे