मुफ्त में मिलेगा प्लेटफार्म टिकट, पूरे देश में लगेगी यह मशीन, करना होगा आसान सा काम

By गुणातीत ओझा | Published: February 26, 2020 10:55 AM2020-02-26T10:55:40+5:302020-02-26T11:08:33+5:30

फ्री में प्लेटफार्म टिकट लेने के लिए आनंद विहार स्टेशन पर लगाई गई Squat Machine अब देश के सभी स्टेशनों पर लगाई जाएगी।

free platform ticket on railway stations by doing exercise on squat machine | मुफ्त में मिलेगा प्लेटफार्म टिकट, पूरे देश में लगेगी यह मशीन, करना होगा आसान सा काम

आनंद विहार के बाद अब पूरे देश में रेलवे स्टेशनों पर Squat Machine लगाने की योजना

Highlightsआनंद विहार रेलवे स्टेशन पर मुफ्त में प्लेटफार्मट टिकट देगी Squat Machineमुफ्त में प्लेटफार्म टिकट पाने के लिए मशीन के आगे करनी होगी दंड-बैठकआनंद विहार के बाद अब पूरे देश में रेलवे स्टेशनों पर Squat Machine लगाने की योजना

आने वाले समय में आप प्लेटफार्म टिकट बिना कोई शुल्क अदा किए मुफ्त में ले सकेंगे। रेलवे मंत्रालय देश के सभी रेलवे स्टेशनों पर Squat Machine लगाने की तैयारी में है। इस मशीन से मुफ्त में प्लेटफार्म टिकट लेने के लिए आपको दंड-बैठक करनी होगी। गौर करने वाली बात यह है कि 180 सेकेंड में 30 बार दंड-बैठक करने वालों को ही मु्फ्त में प्लेटफार्म टिकट मिल सकेगा।

रेलवे मंत्री पीयूष गोयल ने बीते दिनों एक ट्वीट कर जानकारी दी थी कि आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर Squat Machine लगाई गई है। रेलवे के इस अनूठे प्रयोग को अब पूरे देश में लागू किया जाएगा। फिटनेस को प्रमोट करने के लिए यह एक अच्छा कदम है। 

वैसे तो रेलवे प्‍लेटफॉर्म टिकट 10 रुपये में मिलता है। Squat Machine की बात करें तो आपको 180 सेकेंड में 30 बार दंड-बैठक लगानी होगी और आप फ्री में प्लेटफार्म टिकट ले सकेंगे। इंडियन रेलवे ने 'फिटनेस के साथ बचत' के मंत्र को अपनाया है। मशीन में लगे डिस्पले पर आपको प्वाइंट दिखते रहेंगे। हर एक दंड-बैठक के लिए आपको एक प्वाइंट मिलेगा। अगर आपको  180 सेकंड  के अंदर 30 प्वाइंट मिल जाते हैं तो आपको फ्री प्लेटफार्म टिकट मिल जाएगा। इससे आपके पैरो की भी एक्सरसाइज जरूर हो जाएगी। भारत में पहली बार इस तरह की मशीन आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर लगाई गई है। 

इसी अभियान के तहत रेलवे ने स्टेशन पर ‘दवा दोस्त’ दुकान खोली है जिसमें यात्रियों को जेनरिक दवाएं बेची जाएंगी। रेलवे की ओर से जारी बयान के अनुसार, ‘‘दवा दोस्त का लक्ष्य भारतीयों के लिए अपने स्वास्थ्य की देखभाल को आसान बनाना और उन्हें उच्च गुणवत्ता वाली सस्ती दवाएं उपलब्ध करवा कर स्वास्थ्य पर उनके खर्चों में बचत करना है।

Web Title: free platform ticket on railway stations by doing exercise on squat machine

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे