Corona: दिल्ली सरकार ने फ्री में खाना बांटना किया शुरू, केजरीवाल ने किया था वादा- लॉकडाउन में कोई भूखा नहीं सोएगा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 25, 2020 01:22 PM2020-03-25T13:22:09+5:302020-03-25T13:22:09+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए मंगलवार को अभूतपूर्व कदम उठाते हुए पूरे देश में 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की थी।

Free meals being provided by Delhi Government at a Rain Basera on Baba Kharak Singh Marg | Corona: दिल्ली सरकार ने फ्री में खाना बांटना किया शुरू, केजरीवाल ने किया था वादा- लॉकडाउन में कोई भूखा नहीं सोएगा

दिल्ली सरकार की ओर से बाबा खड़क सिंह मार्ग पर 'रेन बसेरा' में मुफ्त भोजन बांटा गया। (फोटो सोर्स- एएनआई)

Highlightsदिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि घर से बाहर मत निकलिए।केजरीवाल ने कहा कि हम पूरी तरह से कोशिश कर रहे हैं कि शहर में कोई भूखा न सोए।

कोरोना वायरस के कहर को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश में अगले 21 दिनों तक लॉकडाउन का ऐलान किया। इसके बाद लोगों की रोजी रोटी के लिए समस्या आने लगी है, जिसके बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, घर से बाहर मत निकलिए। हम पूरी तरह से कोशिश कर रहे हैं कि कोरोना वायरस से आपको बचाएं और कोई भूखा न सोए।

दिल्ली सरकार ने अपने इस वादे को पूरा करना भी शुरू कर दिया है और बुधवार को बाबा खड़क सिंह मार्ग पर 'रेन बसेरा' में मुफ्त भोजन बांटा गया। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल अनिल बैजल ने मीडिया ब्रीफिंग में आश्वासन दिया था कि 21 दिन के लॉकडाउंड के दौरान कोई भी शहर में भूखा नहीं सोएगा।

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए मंगलवार को अभूतपूर्व कदम उठाते हुए पूरे देश में 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की थी। इसके बाद केंद्र सरकार ने बताया कि इस अवधि तक सड़क, रेल और हवाई सेवाएं स्थगित रहेंगी।

हालांकि गृह मंत्रालय की ओर से जारी छह पन्ने के दिशानिर्देश के मुताबिक रियायती मूल्य पर सामान देने वाले, खाने पीने के सामान, किराने की दुकान, सब्जी, फल, मांस, मछली और जानवरों के खाने के दुकानें खुली रहेंगी।

कोरोना वायरस से मंगलवार को दिल्ली और महाराष्ट्र में एक-एक और मौतों के साथ देश में अब तक इस संक्रमण से 11 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि करीब 500 लोग इससे संक्रमित हैं। दुनियाभर में कोरोना से मरने वालों की संख्या 19 हजार के करीब पहुंच गई है।

Web Title: Free meals being provided by Delhi Government at a Rain Basera on Baba Kharak Singh Marg

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे