फ्रांस ने पूर्वोत्तर, जम्मू कश्मीर में पर्यटन, अन्य संभावित क्षेत्रों में सहयोग की इच्छा जताई

By भाषा | Published: November 20, 2020 05:38 PM2020-11-20T17:38:35+5:302020-11-20T17:38:35+5:30

France wishes to cooperate in Northeast, Jammu and Kashmir tourism, other potential areas | फ्रांस ने पूर्वोत्तर, जम्मू कश्मीर में पर्यटन, अन्य संभावित क्षेत्रों में सहयोग की इच्छा जताई

फ्रांस ने पूर्वोत्तर, जम्मू कश्मीर में पर्यटन, अन्य संभावित क्षेत्रों में सहयोग की इच्छा जताई

नयी दिल्ली, 20 नवम्बर फ्रांस ने पूर्वोत्तर क्षेत्र और जम्मू एवं कश्मीर में पर्यटन और अन्य संभावित क्षेत्रों में सहयोग के अवसर तलाशने की इच्छा व्यक्त की है।

एक आधिकारिक बयान के अनुसार, भारत में फ्रांस के राजदूत इमैनुअल लेनिन ने पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मामलों के केन्द्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह को इस इच्छा से अवगत कराया।

बयान के अनुसार, सिंह ने पूर्वोत्तर राज्यों में विभिन्न संभावित परियोजनाओं पर भी चर्चा की।

इस बयान के अनुसार, राजदूत ने केन्द्रीय मंत्री को बताया कि फ्रांस सरकार पूर्वोत्तर क्षेत्र और जम्मू एवं कश्मीर में पर्यटन और अन्य संभावित क्षेत्रों में सहयोग के अवसरों का पता लगाना चाहती है।

लेनिन ने इस साल की शुरुआत में कश्मीर घाटी की अपनी यात्रा की यादों को साझा किया।

पूर्वोत्तर के लिए, सिंह ने कहा कि अनन्वेषित संभावनाओं के कई क्षेत्र थे, जिनमें संभावनाओं को तलाशने का इंतजार किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि इनमें पर्यटन, हस्तकला, हथकरघा के साथ-साथ खाद्य और फल क्षेत्र शामिल हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: France wishes to cooperate in Northeast, Jammu and Kashmir tourism, other potential areas

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे