अनंतनाग में चार आतंकी ढेर, आपरेशन जारी, हथियार बरामद, 2 के शव मिले, दो की तलाश जारी

By सुरेश एस डुग्गर | Published: February 24, 2021 12:19 PM2021-02-24T12:19:41+5:302021-02-24T15:23:44+5:30

Jammu and Kashmir Police: इलाके में आंतकियों के होने की सूचना पर पुलिस, सेना और सीरआरपीएफ ने मिलकर सर्च ऑपरेशन चलाया था।

Four unidentified terrorists killed in encounter Anantnag Jammu and Kashmir Police | अनंतनाग में चार आतंकी ढेर, आपरेशन जारी, हथियार बरामद, 2 के शव मिले, दो की तलाश जारी

आतंकियों की तलाश के लिए सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान शुरू कर दिया। (file photo)

Highlights शालगुल के जंगलों में कुछ संदिग्ध आतंकवादियों के देखे जाने की सूचना मिली थी।सुरक्षाबलों ने मारे गए आतंकवादियों के शवों व मुठभेड़ स्थल से बरामद हथियारों को अपने कब्जे में ले लिया है।जम्मू-कश्मीर पुलिस की एसओजी सेना की तीन आरआर और सीआरपीएफ का दल शालगुल के जंगलों में पहुंच गया।

जम्मूः अनंतनाग में कितने आतंकी मारे गए, फिलहाल असमंजस बरकरार है क्योंकि पुलिस ने 4 आतंकियों के मारे जाने वाले ट्विट को डिलिट करने के बाद दावा किया है कि फिलहाल दो ही शव बरामद हुए हैं और अन्य दो की तलाश की जा रही है। इस बीच कुपवाड़ा में आतंकियों की खबर मिलने के बाद व्यापक तलाशी अभियान छेड़ा गया है। 

अनंतनाग के शालगुल श्रीगुफवारा में दो आतंकियों के शव सुरक्षाबलों ने बरामद कर लिए हैं। मारे गए आतंकी जैश-ए-मोहम्मद संगठन के बताए जा रहे हैं। आतंकियों की पहचान की जा रही है। यही नहीं जंगल में और आतंकियों की मौजूदगी की आशंका के चलते सुरक्षाबलों का तलाशी अभियान जारी है। कश्मीर के आइजीपी विजय कुमार ने दो आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि की है। उन्होंने यह भी बताया कि मुठभेड़ स्थल से हथियार भी बरामद हुए हैं।

पुलिस को आज सुबह विश्वसनीय सूत्रों से यह जानकारी मिली कि शालगुल के जंगलों में कुछ संदिग्ध आतंकवादियों के देखे गए हैं। सूचना मिलते ही जम्मू-कश्मीर पुलिस के एसओजी के जवानों समेत सेना की तीन आरआर और सीआरपीएफ का दल शालगुल के जंगलों में पहुंच गया। आतंकियों की तलाश के लिए सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान शुरू कर दिया। वहीं जंगल में छिपे आतंकियों ने जब सुरक्षाबलों को अपने नजदीक आते देखा तो उन्होंने उन पर गोलियां चलाना शुरू कर दी।

जवाबी कार्रवाई के बीच सुरक्षाबलों ने आतंकियों को आत्मसमर्पण करने के लिए कहा परंतु उन्होंने गोलीबारी जारी रखी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंकियों को आत्मसमर्पण करने के लिए कहा गया था परंतु उन्होंने उनकी बात को अनसुना कर गोलीबारी जारी रखी। दोनों ओर से घंटों चली गोलीबारी के बीच दो आतंकवादियों के मारे जाने की पुष्टि हो चुकी है।

हालांकि इससे पहले पुलिस ने मुठभेड़ में चार आतंकियों के मारे जाने का दावा किया था परंतु शवों की बरामदगी न होने पर पुलिस द्वारा इस संबंध में किए गए ट्वीट को बाद में डिलीट कर दिया गया। यही नहीं अधिकारी ने कहा कि आतंकियों के मारे जाने को लेकर कोई गलतफहमी हो गई थी।

इस बीच सुरक्षाबलों ने बुधवार सुबह उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के लोलाब इलाके में तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान सभी क्षेत्रों में प्रवेश और निकास द्वार बंद कर दिए गए। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सेना की 28 आरआर और एसओजी की संयुक्त टीम इस आप्रेशन को अंजाम दे रही है। सुरक्षाबलों को इलाके में संदिग्धों की मौजूदगी की सूचना मिली थी।

Web Title: Four unidentified terrorists killed in encounter Anantnag Jammu and Kashmir Police

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे