बिहारशरीफ, 12 अक्टूबर बिहार के नालंदा जिले के सरमेरा थाना अंतर्गत काजीचक गांव के समीप धनायन नदी में डूबने से मंगलवार को चार किशोरियों की मौत हो गयी ।
सरमेरा थानाध्यक्ष विवेक राज ने बताया कि मृतकों की शिनाख्त काजीचक गांव की सीता कुमारी, सरिता कुमारी, राखी कुमारी और सोनम कुमारी के रूप में की गयी है। ये बच्चियां नदी में नहाने गयी थीं और उसी दौरान गहरे पानी में चले जाने से डूब कर इसकी मौत हो गयी।
पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।