संभल में कैदियों के भागने के मामले में चार पुलिसकर्मी निलंबित, दो कांस्टेबल की हुई थी हत्या

By भाषा | Published: July 19, 2019 08:28 PM2019-07-19T20:28:57+5:302019-07-19T20:28:57+5:30

पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने बताया कि तीन कैदियों के पुलिस हिरासत से भागने के मामले में कार्य में शिथिलता बरतने के लिए उप निरीक्षक चेतराम सहित चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।

Four policemen suspended, two constables were killed in connection with the escape of prisoners in Sambhal | संभल में कैदियों के भागने के मामले में चार पुलिसकर्मी निलंबित, दो कांस्टेबल की हुई थी हत्या

संभल में कैदियों के भागने के मामले में चार पुलिसकर्मी निलंबित, दो कांस्टेबल की हुई थी हत्या

उत्तर प्रदेश के संभल में कारागार की वैन से कैदियों के भागने के प्रकरण में कार्य में शिथिलता बरतने के लिए शुक्रवार को उप निरीक्षक समेत चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया। अज्ञात बदमाशों ने बुधवार को कारागार की वैन पर गोलीबारी कर दो पुलिसकर्मियों की हत्या कर तीन कैदियों के भागने में मदद की थी।

पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने बताया कि तीन कैदियों के पुलिस हिरासत से भागने के मामले में कार्य में शिथिलता बरतने के लिए उप निरीक्षक चेतराम सहित चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि उप निरीक्षक के अलावा हेड कांस्टेबल खूब सिंह, वैन चालक इंद्रमणि तिवारी और एक अन्य पुलिसकर्मी को निलंबित किया गया है।

प्रसाद ने बताया कि दोषियों को पकडने के लिए दस पुलिस टीमें बनायी गयी हैं और दोषी जल्द पकडे जाएंगे । उत्तर प्रदेश पुलिस ने गुरूवार को कहा था कि स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) को अज्ञात बदमाशों को पकडने की जिम्मा सौंपा गया है ।

अपर पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) पी वी रामाशास्त्री ने बताया कि उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ओ पी सिंह ने तीनों कैदियों पर ढाई-ढाई लाख रूपये का इनाम घोषित किया है।

Web Title: Four policemen suspended, two constables were killed in connection with the escape of prisoners in Sambhal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे