झारखंड में करंट लगने से चार लोगों की मौत

By भाषा | Published: June 13, 2021 10:51 PM2021-06-13T22:51:46+5:302021-06-13T22:51:46+5:30

Four people died due to electrocution in Jharkhand | झारखंड में करंट लगने से चार लोगों की मौत

झारखंड में करंट लगने से चार लोगों की मौत

रांची, 13 जून झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले स्थित पिपला क्षेत्र में हाई टेंशन बिजली के तार टूट कर गिरने और उसकी चपेट में आने से चार लोगों की मौत हो गई। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी ।

अधिकारी ने बताया कि यह हादसा उस समय हुआ जब पीड़ित बांध के नजदीक नहा रहे थे तभी उनपर हाई टेंशन तार टूटकर गिर गया। उन्होंने बताया कि मृतकों में एक 70 वर्षीय महिला और तीन नाबालिग लड़के शामिल हैं जिनकी उम्र आठ से 12 साल के बीच है।

अधिकारी ने बताया कि चारों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

भाजपा सांसद विद्यृत बरन महतो ने प्रत्येक पीड़ित परिवार के लिए 10-10 हजार रुपये मुआवजे की घोषणा की है और राज्य सरकार से प्रत्येक परिवार को 10-10 लाख रुपये का मुआवजा देने की मांग की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Four people died due to electrocution in Jharkhand

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे