नागपुर में तबलीगी जमात से जुड़े चार लोग कोरोना पॉजिटिव, औरंगाबाद में एक शख्स की मौत

By भाषा | Published: April 5, 2020 04:37 PM2020-04-05T16:37:55+5:302020-04-05T16:37:55+5:30

Four people belonging to Tabligi Jamaat in Nagpur, Corona positive, one dead in Aurangabad | नागपुर में तबलीगी जमात से जुड़े चार लोग कोरोना पॉजिटिव, औरंगाबाद में एक शख्स की मौत

नागपुर में तबलीगी जमात से जुड़े चार लोग कोरोना पॉजिटिव (फोटो-सोशल मीडिया)

Highlightsतबलीगी जमात में शामिल हुए चार लोग महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में कोरोना वायरस से रविवार को संक्रमित पाए गए।रंगाबाद जिले में 58 वर्षीय शख्स की कोरोना वायरस से मौत हो गई है।

नागपुर, भाषा. दिल्ली के निजामुद्दीन में पिछले महीने तबलीगी जमात के धार्मिक आयोजन में शामिल हुए चार लोग महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में कोरोना वायरस से रविवार को संक्रमित पाए गए। वहीं औरंगाबाद जिले में 58 वर्षीय एक मरीज की मौत हो गई। बुलढाणा की जिलाधीश सुमन चंद्रा ने बताया कि जिले में कोविड-19 के मामले बढ़कर नौ हो गए हैं जिनमें संक्रमण से जान गंवाने वाला एक व्यक्ति भी शामिल है। एक अधिकारी ने बताया कि औरंगाबाद जिले में 58 वर्षीय शख्स की कोरोना वायरस से मौत हो गई है। मराठावाडा क्षेत्र में कोविड-19 से मौत का यह पहला मामला है।

इस व्यक्ति को दो दिन पहले कोरोना वायरस संदिग्ध मरीज के तौर पर यहां सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल के डीन ने एक विज्ञप्ति में बताया कि रविवार सुबह जांच रिपोर्ट में वह संक्रमित पाया गया और दोपहर को उसकी मौत हो गई। अधिकारी ने बताया कि इस शख्स को मधुमेह और उच्च रक्तचाप की दिक्कत भी थी। शनिवार तक राज्य में 32 लोगों की मौत हुई जिनमें 22 मौत मुंबई में, दो पुणे में, पांच मुंबई महानगर क्षेत्र और एक-एक बुलढाणा, जलगांव तथा अमरावती में हुई। 

Web Title: Four people belonging to Tabligi Jamaat in Nagpur, Corona positive, one dead in Aurangabad

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे