Punjab: शिवसेना (हिंद) के नेता के घर बम फेंकने वाले 4 लोग गिरफ्तार, पेट्रोल बम से किया था हमला

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 5, 2024 02:24 PM2024-11-05T14:24:42+5:302024-11-05T14:25:44+5:30

Punjab: चहल ने बताया कि गिरफ्तार किये गये ये चारों आरोपी शिवसेना (भारत वंशी) के नेता योगेश बख्शी के घर पर 16 अक्टूबर को पेट्रोल बम फेंकने में भी शामिल थे। 

Four people arrested for throwing petrol bomb at the house of a Shiv Sena (Hind) leader in Punjab | Punjab: शिवसेना (हिंद) के नेता के घर बम फेंकने वाले 4 लोग गिरफ्तार, पेट्रोल बम से किया था हमला

Punjab: शिवसेना (हिंद) के नेता के घर बम फेंकने वाले 4 लोग गिरफ्तार, पेट्रोल बम से किया था हमला

Punjab: लुधियाना में शिवसेना (हिंद) के एक नेता के घर पर पेट्रोल बम हमले में कथित संलिप्तता को लेकर चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पंजाब पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। शिवसेना (हिंद) के नेता हरकीरत सिंह खुराना के आवास पर दो नवंबर को पेट्रोल बम फेंका गया था। इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ था। 

लुधियाना के पुलिस आयुक्त कुलदीप सिंह चहल ने यहां मीडिया को बताया कि इस घटना के सिलसिले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। चहल ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में से एक मनीष को विदेश में रह रहे बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के एक दुर्दांत आतंकवादी हरजीत सिंह उर्फ लड्डी से निर्देश मिल रहे थे। 

पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार शेष तीन आरोपियों की पहचान रवीन्द्रपाल सिंह, अमित और जसविंदर सिंह के रूप में हुई है। पुलिस का कहना है कि लवप्रीत सिंह नामक एक अन्य आरोपी फरार है। चहल ने बताया कि गिरफ्तार किये गये ये चारों आरोपी शिवसेना (भारत वंशी) के नेता योगेश बख्शी के घर पर 16 अक्टूबर को पेट्रोल बम फेंकने में भी शामिल थे। 

आयुक्त के अनुसार, इन घटनाओं का मकसद पंजाब में शांतिपूर्ण माहौल को बिगाड़ना था। पुलिस का कहना है कि आरोपियों ने बख्शी और खुराना को इसलिए निशाना बनाया क्योंकि दोनों आतंकवाद के विरूद्ध मुखर हैं। पुलिस ने बताया कि उसने इस अपराध में इस्तेमाल मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली है। 

Web Title: Four people arrested for throwing petrol bomb at the house of a Shiv Sena (Hind) leader in Punjab

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे