हाथरस में पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद मवेशियों के वध के आरोप में चार लोग गिरफ्तार

By भाषा | Published: June 10, 2021 01:14 AM2021-06-10T01:14:15+5:302021-06-10T01:14:15+5:30

Four people arrested for cattle slaughter after encounter with police in Hathras | हाथरस में पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद मवेशियों के वध के आरोप में चार लोग गिरफ्तार

हाथरस में पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद मवेशियों के वध के आरोप में चार लोग गिरफ्तार

नोएडा (उप्र), नौ जून हाथरस जिले में पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद चार लोगों को मवेशियों के वध के आरोप में बुधवार को गिरफ्तार किया गया।

अधिकारियों ने बताया कि इनमें से दो आरोपी मुठभेड़ के दौरान घायल हो गए।

हाथरस के पुलिस अधीक्षक (एसपी) विनीत जायसवाल ने बताया कि चांदपा पुलिस थाना क्षेत्र में तड़के मुठभेड़ शुरू हो गई। इस क्षेत्र में मवेशियों के अवशेष मिले थे।

उन्होंने बताया कि मुठभेड़ के दौरान दो आरोपी घायल हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि दो अन्य को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी मवेशियों का वध करने की योजना को अंजाम देने के लिए घूम रहे थे।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने उनके पास से दो अवैध आग्नेयास्त्र, दो छूरी और कसाई द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले तीन चाकू जब्त किए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Four people arrested for cattle slaughter after encounter with police in Hathras

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे