भीषण गर्मी से ट्रेन में दम घुटने से 4 यात्रियों की मौत, एक की हालत गंभीर

By रोहित कुमार पोरवाल | Published: June 11, 2019 12:57 PM2019-06-11T12:57:30+5:302019-06-11T15:43:31+5:30

आगरा से झांसी के बीच भयंकर धूप और गर्मी में ट्रेन रास्ते में कई बार रुकी। इस दौरान भीषण गर्मी मृतकों को बर्दाश्त नहीं हुई। उन्होंने दम घुटने की शिकायत की थी लेकिन बीच रास्ते में ट्रेन होने के कारण चिकित्सकीय सहायता संभव नहीं हो पाई और उन्होंने दम तोड़ दिया।

Four passengers on the Kerala Express of Indian Railways die due to extreme heat & Suffocation | भीषण गर्मी से ट्रेन में दम घुटने से 4 यात्रियों की मौत, एक की हालत गंभीर

आगरा से झांसी के बीच ट्रेन में चार यात्रियों की गर्मी से मौत हो गई। (तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है)

Highlightsभीषण गर्मी के कारण आगरा से झांसी के बीच ट्रेन में चार यात्रियों की मौत हो गई।आगरा से झांसी के बीच भयंकर गर्मी के दौरान रास्ते में ट्रेन कथित तौर पर कई बार रुकी और यात्रियों से गर्मी बर्दाश्त नहीं हुई।

भारतीय रेल की केरला एक्सप्रेस से सफर कर रहे चार यात्रियों की सोमवार (10 जून) को भीषण गर्मी के कारण दम घुटने से मौत हो गई। एक यात्री की हालत गंभीर बताई जा रही है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मृतकों के परिजनों ने बताया कि वे उत्तर प्रदेश के आगरा से कोयंबटूर के लिए ट्रेन पर चढ़े थे। आगरा से झांसी के बीच भयंकर धूप और गर्मी के चलते ट्रेन रास्ते में कई बार रुकी। इस दौरान भीषण गर्मी मृतकों को बर्दाश्त नहीं हुई। उन्होंने दम घुटने की शिकायत की थी लेकिन बीच रास्ते में ट्रेन होने के कारण चिकित्सकीय सहायता संभव नहीं हो पाई और उन्होंने दम तोड़ दिया। 

परिजनों ने बताया कि 68 लोगों का समूह उत्तर प्रदेश के वाराणसी और आगरा घूमने के लिए निकला था। उन्होंने बताया कि वे वाराणसी और आगरा घूम लेने के बाद कोयंबटूर के लिए ट्रेन पर चढ़े थे और उनका रिजर्वेशन स्लीपर बोगी में था। 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मृतकों में तमिलनाडु के नीलगिरी निवासी 80 वर्षीय पाची अप्पा पलानी स्वामी, उट्टी कन्नूर निवासी 87 वर्षीय सुबरय्या,  कोयम्बटूर के 71 वर्षीय चिन्नारे और 69 वर्षीय बालाकृष्णन रामास्वामी बताए जा रहे हैं।

सभी यात्री केरला एक्सप्रेस के एस-8 और एस-9 कोच में सफर कर रहे थे। डिवीजनल रेलवे मैनेजर नीरज अंबिष्ट ने मीडिया को बताया कि पोस्टमॉर्टम के बाद शवों को मंगलवार को कोयंबटूर भेजा जाएगा।

सोमवार को यूपी के मथरा में तापमान 50 डिग्री सेल्सियसऔर बांदा में 49.20 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बार उत्तर भारत में मॉनसून सामान्य तिथि से कुछ देरी से आने की संभावना है।

Web Title: Four passengers on the Kerala Express of Indian Railways die due to extreme heat & Suffocation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे