सूचना मुहैया कराने में कोताही करने पर चार अधिकारियों पर जुर्माना लगाया

By भाषा | Published: November 25, 2021 06:26 PM2021-11-25T18:26:01+5:302021-11-25T18:26:01+5:30

Four officials fined for failing to provide information | सूचना मुहैया कराने में कोताही करने पर चार अधिकारियों पर जुर्माना लगाया

सूचना मुहैया कराने में कोताही करने पर चार अधिकारियों पर जुर्माना लगाया

जयपुर,25 नवंबर राजस्थान के सूचना आयोग ने आम जन को सूचना मुहैया कराने में कोताही बरतने वाले परिवहन, स्थानीय निकाय और ग्रामीण विकास महकमे के चार अधिकारियों पर अलग अलग मामलों में बीस हजार रूपये का जुर्माना लगाया है।

आयोग से मिली जानकारी के अनुसार उसने उदयपुर परिवहन विभाग के अधिकारी पर पांच हजार रूपये, नागौर जिले के लाडनूं नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी पर दो अलग-अलग मामलों में प्रत्येक पर पांच पांच हजार रूपये तथा चितौड़गढ़ जिले में निम्बाहेड़ा के विकास अधिकारी पर पांच हजार रूपये काजुर्माना लगाया है। आयोग ने यह राशि इन अधिकारियों के वेतन से वसूलने का निर्देश दिया है।

इस तरह के एक मामले में उदयपुर के सुरेश कुमार ने परिवहन विभाग से वाहनों पर सामान रखने वाले जंगले के बारे में दिशा निर्देशों की जानकारी मांगी थी। लेकिन विभाग दो साल तक कोई जवाब नहीं दिया। आयोग ने उदयपुर के परिवहन अधिकारी से जवाब तलब किया। लेकिन अधिकारी ने कोई जवाब नहीं दिया।

इस पर सूचना आयुक्त नारायण बारेठ ने अधिकारी पर पांच हजार रूपये का जुर्माना लगाने का आदेश दिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Four officials fined for failing to provide information

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे