तमिलनाडु के संयंत्र में ब्वायलर फटने से चार की मौत

By भाषा | Published: May 13, 2021 02:52 PM2021-05-13T14:52:26+5:302021-05-13T14:52:26+5:30

Four killed in boiler explosion in Tamil Nadu plant | तमिलनाडु के संयंत्र में ब्वायलर फटने से चार की मौत

तमिलनाडु के संयंत्र में ब्वायलर फटने से चार की मौत

कुडलूर, 13 मई तमिलनाडु के कुडलूर में रसायन के एक संयंत्र में बृहस्पतिवार को ब्वायलर फटने और उसके बाद अमोनिया गैस का रिसाव होने के कारण एक महिला समेत चार कर्मचारियों की मौत हो गई तथा दस लोग घायल हो गए। राज्य सरकार ने यह जानकारी दी।

मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने मृतकों के परिजन को तीन-तीन लाख रूपये का मुआवजा तथा घायलों को एक-एक लाख रूपये का मुआवजा देने के आदेश दिए हैं।

एक सरकारी विज्ञप्ति में बताया गया कि ब्वायलर में विस्फोट के बाद अमोनिया गैस का रिसाव हुआ जिसके चलते चार लोगों की मौत हो गई तथा दस लोग घायल हो गए।

पुलिस ने बताया कि संयंत्र में फसलों की सुरक्षा में इस्तेमाल होने वाले रसायनों का उत्पादन किया जाता है। आज सुबह जब घटना घटी तब सभी कर्मचारी काम कर रहे थे।

उन्होंने बताया कि विस्फोट के बाद गैस रिसाव होने पर एक महिला और तीन पुरूषों की दम घुटने से मौत हो गई तथा दस लोग घायल हो गए।

कुडलूर जिले के पुलिस अधीक्षक श्री अभिनव ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘उन लोगों की मौत दम घुटने के कारण हुई। वे झुलसे नहीं थे।’’

उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।

श्रम मंत्री सीवी गणेशन ने कहा कि हादसे की जांच करवाई जाएगी।

घायलों को कुडलूर के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Four killed in boiler explosion in Tamil Nadu plant

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे