बिहार के बक्सर जिले में मिट्टी के टीले में दबकर गई चार बच्चियों की जान, एक की हालत गंभीर

By एस पी सिन्हा | Published: December 1, 2024 07:21 PM2024-12-01T19:21:16+5:302024-12-01T19:21:44+5:30

Bihar:  ग्रामीणों की मदद से सभी बच्चियों को मलबे से निकाला गया और तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया।

Four girls lost their lives after getting buried in mound of soil in Bihar's Buxar district one in critical condition | बिहार के बक्सर जिले में मिट्टी के टीले में दबकर गई चार बच्चियों की जान, एक की हालत गंभीर

बिहार के बक्सर जिले में मिट्टी के टीले में दबकर गई चार बच्चियों की जान, एक की हालत गंभीर

Bihar:   बिहार में बक्सर जिले के राजपुर थाना क्षेत्र से रविवार को एक हृदय विदारक घटना सामने आई है जिसमें मिट्टी के टीले में मिट्टी खोद रही चार बच्चियों की दर्दनाक मौत हो गई। दरअसल, सरेंजा राजकीय बुनियादी विद्यालय के पास मिट्टी के टीले में पांच बच्चियां मिट्टी खोद रही थीं। इसी दौरान टीला भरभरा कर गिर पड़ा और बच्चियां दब गईं। इस हादसे में चार बच्चियों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। गंभीर रूप से घायल बच्ची का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है।

बताया जाता है कि बच्चियां पीढ़ी पर्व की तैयारी के लिए घर में सफाई और लिपाई-पुताई के लिए मिट्टी लेने गई थीं। टीले के पास जब मिट्टी खोद रही थी, तभी अचानक टीला भरभरा कर गिर पड़ा और सभी बच्चियां इसके नीचे दब गईं। मिट्टी के ढेर में दबने के बाद आसपास खेल रहे बच्चों ने शोर मचाया। इसके बाद स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर मलबा हटाया।

ग्रामीणों की मदद से सभी बच्चियों को मलबे से निकाला गया और तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। लेकिन अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने चार बच्चियों को मृत घोषित कर दिया। जबकि एक बच्ची को गंभीर हालत में भर्ती किया गया। मृत बच्चियों में नयनतारा कुमारी (11 वर्ष), शालिनी कुमारी (8 वर्ष), शिवानी कुमारी (6 वर्ष), और संजू कुमारी (11 वर्ष) शामिल हैं। जबकि घायल बच्ची की पहचान करिश्मा कुमारी (10 वर्ष) के रूप में हुई है। इस घटना के बाद मृतक बच्चियों के परिवारों में मातम का माहौल है।

घटना की सूचना मिलते ही राजपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। प्रशासन ने भी घटना की जांच के आदेश दिए हैं। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, मिट्टी का टीला बहुत पुराना था और उसमें गहरी खुदाई से वह खतरनाक हो गया था।

Web Title: Four girls lost their lives after getting buried in mound of soil in Bihar's Buxar district one in critical condition

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे