Coronavirus: 90 साल के बुजुर्ग ने दी कोरोना वायरस को मात, कई बुजुर्गों ने कोरोना के खिलाफ जीती जंग

By गुणातीत ओझा | Published: May 28, 2020 10:49 PM2020-05-28T22:49:37+5:302020-05-29T05:47:53+5:30

मध्यप्रदेश में विभिन्न अस्पतालों में इलाज करा कर कोरोना वायरस से जंग जीतने वाले चार बुजुर्गों को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को बताया कि इन मरीजों में 90 साल एक व्यक्ति को बुधवार को इन्दौर तथा 84 वर्षीय एक महिला को बृहस्पतिवार को भोपाल के अस्पताल से छुट्टी दी गयी है।

Four elders won battle against corona virus infection in Madhya Pradesh | Coronavirus: 90 साल के बुजुर्ग ने दी कोरोना वायरस को मात, कई बुजुर्गों ने कोरोना के खिलाफ जीती जंग

मध्यप्रदेश में चार बुजुर्गों ने जीती कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ जंग

Highlightsमध्यप्रदेश में विभिन्न अस्पतालों में इलाज करा कर कोरोना वायरस से जंग जीतने वाले चार बुजुर्गों को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है।इन मरीजों में 90 साल एक व्यक्ति को बुधवार को इन्दौर तथा 84 वर्षीय एक महिला को बृहस्पतिवार को भोपाल के अस्पताल से छुट्टी दी गयी है।

भोपाल/ इन्दौर। मध्यप्रदेश में विभिन्न अस्पतालों में इलाज करा कर कोरोना वायरस से जंग जीतने वाले चार बुजुर्गों को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को बताया कि इन मरीजों में 90 साल एक व्यक्ति को बुधवार को इन्दौर तथा 84 वर्षीय एक महिला को बृहस्पतिवार को भोपाल के अस्पताल से छुट्टी दी गयी है। जबकि 75 और 70 वर्षीय दो अन्य उम्रदराज लोगों को भोपाल के एक निजी अस्पताल से मंगलवार को उपचार के बाद छुट्टी दी गयी थी।

अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को इन्दौर में बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने के बाद 90 वर्षीय पुरुष को शहर के एक निजी अस्पताल में 22 मई को भर्ती कराया गया था। इलाज के बाद संक्रमणमुक्त होने पर उन्हें बुधवार शाम अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी। उम्रदराज व्यक्ति को अस्पताल से छुट्टी दिये जाने के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इनमें मेडिकल स्टाफ इस शख्स पर फूल बरसाने के बाद दो उंगलियों से "विक्टरी साइन" बनाता दिखायी दे रहा है।

इस दौरान एक लड़की बुजुर्ग के हाथ में श्रीफल (नारियल) थमाकर उसकी आरती उतारती नजर आ रही है। अधिकारी ने बताया कि इसी तरह 84 वर्षीय एक महिला के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि 13 मई को हुई थी। उन्हें आज सुबह भोपाल के एक निजी अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी। अस्पताल से निकलने के बाद महिला ने कहा कि लोगों को कोरोना वायरस संक्रमण से घबराने की जरुरत नहीं है लेकिन लोगों से दो गज की दूरी बनाए रखना और हमेशा मास्क पहनना सुनिश्चित करना होगा।

उन्होंने बताया कि इसके अलावा 75 और 70 वर्षीय दो लोगों को कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्त होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गयी। अधिकारी ने बताया कि भोपाल के अस्पतालों से अब तक कोरोना के कुल 870 मरीज स्वस्थ्य होकर अपने घर जा चुके हैं। भोपाल में इस बीमारी से स्वस्थ्य होने की दर 63 प्रतिशत है। इन्दौर में बृहस्पतिवार शाम तक कोविड-19 के 3260 मरीज मिले हैं जबकि भोपाल में 1356 मरीज हैं।

Web Title: Four elders won battle against corona virus infection in Madhya Pradesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे