यूपी के इन 4 शहरों में अब नहीं जाएगी बिजली, स्वतंत्रता दिवस पर सरकार ने दिया तोहफा

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: August 16, 2018 04:49 AM2018-08-16T04:49:27+5:302018-08-16T04:49:27+5:30

उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के 4 शहरों को सौगात दी है। इन 4 शहरों को 15 अगस्त पर तोहफा मिला है। सरकार ने इन चार शहरों को बिजली कटौती से मुक्त बना दिया गया है।

four cities of uttar pradesh become no tripping zone | यूपी के इन 4 शहरों में अब नहीं जाएगी बिजली, स्वतंत्रता दिवस पर सरकार ने दिया तोहफा

यूपी के इन 4 शहरों में अब नहीं जाएगी बिजली, स्वतंत्रता दिवस पर सरकार ने दिया तोहफा

लखनऊ, 16 अगस्त: उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के 4 शहरों को सौगात दी है। इन 4 शहरों को  15 अगस्त पर तोहफा मिला है। सरकार ने इन चार शहरों को बिजली कटौती से मुक्त बना दिया गया है।

 लखनऊ, वाराणसी, नोएडा और गाजियाबाद को बिजली कटौती से मुक्त कर दिया है। साथ ही इन 4 शहरों को नो ट्रिपिंग जोन घोषित कर दिया गया है। अब इन शहरों में बिजली नहीं नहीं जाया करेगी। इस बात की जानकारी उत्तर प्रदेश के बिजली मंत्री श्रीकांत शर्मा ने दी है।

श्रीकांत शर्मा ने इस बात की घोषणा अपने ट्विटर पर भी की है। उन्होंने लिखा है कि सीएम योगी आदित्यनाथ जी की मंशा के अनुरूप प्रथम चरण में प्रदेश के गाजियाबाद, नोएडा, लखनऊ और वाराणसी को आज से नो ट्रिपिंग जोन घोषित कर दिया गया है। अब इन शहरों के निवासियों को बिना कटौती 24 घंटे विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित होगी।


वहीं, खबर के अनुसार जल्द राज्य के अब बाकी शहरों को भी इस दायरे में लाने का तैयारी की जा रही हैष यूपी में बिजली समस्या से निजात पाने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है। 

जबकि गाजियाबाद में रात के वक्त बिजली लगातार अप-डाउन करती है जिसके कारण कई इलाकों से बिजली उपकरण खराब होने की भी शिकायतें हैं। लखनऊ, वाराणसी और नोएडा की बात करें तो यहां भी दिन में एक-दो बार बिजली जाने की समस्या आम बात है। ऐसे में राज्य के लोगों को सरकार की तरफ से खास तोहफा दिया गया है।

Web Title: four cities of uttar pradesh become no tripping zone

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे