कोविड प्रोटोकॉल उल्लंघन मामले में पूर्व केंद्रीय मंत्री ने मुख्यमंत्री के खिलाफ शिकायत दर्ज करवायी

By भाषा | Published: May 18, 2021 09:33 PM2021-05-18T21:33:14+5:302021-05-18T21:33:14+5:30

Former Union Minister files complaint against Chief Minister in Kovid protocol violation case | कोविड प्रोटोकॉल उल्लंघन मामले में पूर्व केंद्रीय मंत्री ने मुख्यमंत्री के खिलाफ शिकायत दर्ज करवायी

कोविड प्रोटोकॉल उल्लंघन मामले में पूर्व केंद्रीय मंत्री ने मुख्यमंत्री के खिलाफ शिकायत दर्ज करवायी

तिरूवनंतपुरम, 18 मई पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं केरल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी सी थॉमस ने केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन एवं एलडीएफ के अन्य नेताओं के खिलाफ कथित रूप से कोविड-19 प्रोटोकॉल एवं तिहरे लॉकडाउन के प्रावधानों का उल्लंघन करने के मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज करवायी है।

छावनी पुलिस थाने में दर्ज शिकायत में थॉमस ने विजयन एवं 22 अन्य नेताओं पर सोमवार को एकेजी सेंटर में ‘अवैध’ रूप से एकत्र होने का आरोप लगाया है।

उन्होंने आरोप लगाया है कि ये नेता ऐसे समय में एकत्र हुये जब जिले में तिहरा लॉकडाउन लागू है । शिकायत में कहा गया है कि इन नेताओं ने सामाजिक मेल जोल से दूरी के नियमों का पालन किये बिना केक काटा और विधानसभा चुनाव में मिली जीत का जश्न मनाया ।

थॉमस ने दावा किया कि उनका यह कृत्य केरल महामारी रोग अधिनियम तथा भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के अधीन दंडनीय अपराध है ।

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने यह भी दावा किया कि यह केंद्र सरकार के दिशा निर्देशों एवं संवैधानिक प्रावधानों का भी उल्लंघन है।

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की राजग सरकार में मंत्री रह चुके थॉमस ने पुलिस से मामले की जांच करने और दोषियों के खिलाफ आवश्यक कदम उठाने का आग्रह किया ।

थॉमस ने राजग से नाता तोड़ कर पी जे जोसेफ की अगुवाई वाली केरल कांग्रेस में अपनी पार्टी का विलय कर दिया था जो अब प्रदेश में कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूडीएफ का हिस्सा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Former Union Minister files complaint against Chief Minister in Kovid protocol violation case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे