पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को AIIMS से मिली छुट्टी, सीने में दर्द की शिकायत के बाद कराया गया था भर्ती

By मनाली रस्तोगी | Published: May 12, 2020 01:30 PM2020-05-12T13:30:54+5:302020-05-12T13:35:55+5:30

AIIMS के एक अधिकारी ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को डॉक्टरी सलाह पर AIIMS से डिस्चार्ज कर दिया गया है।

Former Prime Minister Dr Manmohan Singh has been discharged from AIIMS | पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को AIIMS से मिली छुट्टी, सीने में दर्द की शिकायत के बाद कराया गया था भर्ती

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को AIIMS से मिली छुट्टी (फाइल फोटो)

HighlightsAIIMS अधिकारी ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को डॉक्टरी सलाह पर AIIMS से डिस्चार्ज कर दिया गया हैपूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह तीन दिन से AIIMS के ICU में भर्ती थे

नई दिल्ली: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) की सेहत में सुधार होने के बाद उन्हें अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) से छुट्टी दे दी गई है। एम्स के एक अधिकारी ने बताया कि पूर्व पीएम को डॉक्टरी सलाह पर अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है। वो तीन दिन से एम्स के आईसीयू (ICU) में भर्ती थे।

एम्स सूत्रों ने सोमवार को जानकारी दी थी कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की सेहत में सुधार हुआ है और उनकी कोविड-19 की जांच में संक्रमण नहीं पाया गया है। नई दवा के कारण रिएक्शन और बुखार होने के बाद 87 वर्षीय सिंह को रविवार रात एम्स में भर्ती कराया गया था। वहीं, पूर्व प्रधानमंत्री से जुड़े सूत्रों ने सोमवार को उनकी सेहत को लेकर बताया था कि अब वो ‘बेहतर’ हैं और दिन के समय में उन्हें बुखार नहीं आया। 

पहले सिंह को एम्स के कार्डियो-थोरैसिक (हृदय और सीने से संबंधित) यूनिट सघन चिकित्सा कक्षा कक्ष (आईसीयू) में चिकित्सकों की निगरानी में रखा गया था। बाद में उन्हें एम्स के ‘कार्डियो-न्यूरो टावर’ के प्राइवेट वार्ड में भेजा गया। इससे पहले एम्स सूत्रों ने बताया, ‘‘एक नई दवा लेने के बाद रिएक्शन (फैब्राइल रिएक्शन) होने के कारण उन्हें भर्ती कराया गया था ताकि वह चिकित्सकों की निगरानी में रह सकें और उनकी जांच हो सके। बुखार के अन्य कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है और उनकी जरूरी देखभाल की जा रही है।’’ 

एच डी देवेगौड़ा ने डॉ मनमोहन​​ सिंह को लेकर किया था ट्वीट

वहीं, जनता दल (एस) के संरक्षक और पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा ने सोमवार को पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन​​ सिंह के स्वास्थ्य के प्रति 'गहरी चिंता' जताई थी। उन्होंने कहा कि संकट के इस दौर में देश को उनके मार्गदर्शन की जरूरत है। जून 1996 से अप्रैल 1997 तक प्रधानमंत्री रह चुके देवेगौड़ा ने ट्वीट किया था, 'पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह के स्वास्थ्य के प्रति मुझे गहरी चिंता है। मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। संकट के मौजूदा दौर में हमारे देश को उनके मार्ग दर्शन की आवश्यकता है।'

साल 2009 में हुई थी कोरोनरी बाईपास सर्जरी

वैसे देवेगौड़ा के अलावा मनमोहन सिंह के अस्पताल में भर्ती होने की खबर मिलते ही कई नेताओं ने उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंता जताई और जल्द ठीक होने की कामना की थी। बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं और फिलहाल राजस्थान से राज्यसभा सदस्य हैं। वह साल 2004 से साल 2014 तक देश के प्रधानमंत्री रहे हैं। साल 2009 में उनकी एम्स में ही कोरोनरी बाईपास सर्जरी हुई थी।

(भाषा इनपुट भी)

Web Title: Former Prime Minister Dr Manmohan Singh has been discharged from AIIMS

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे