Highlightsमामले में गिरफ्तार लोगों की कुल संख्या बढ़कर सात हो गई है।रोनी पूर्व विधायक का बेटा है। पत्नी की हत्या की योजना को कबूल कर लिया है।
इटानगरः अरुणाचल प्रदेश में एक नया मामला सामने आया है। पुलिस ने मर्डर का खुलासा किया है। अरुणाचल प्रदेश में पूर्व विधायक की पुत्रवधु तेची मीणा लीशी की हत्या मामले में दो और लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने पहले ही सात माह की गर्भवती महिला मीना लिशी की हत्या के मामले में पुलिस पति के साथ चार लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। इस हत्याकांड का मास्टर माइंड मृतका का ही पति था, जिसने अपनी गर्भवती पत्नी को जान से मारने के लिए 10 लाख रुपये में सौदा किया था। हत्या को हादसे का रूप देने के लिए इनोवा कार का एक्सीडेंट कराया गया था।
विजय और चुमी की गिरफ्तारी के साथ ही इस मामले में गिरफ्तार लोगों की कुल संख्या बढ़कर सात हो गई है। 5 नवंबर को मीना लिशी और उनके सात महीने के अजन्मे बच्चे की कथित तौर पर एक हत्यारे द्वारा हत्या कर दी गई थी। इस हत्यारे को रोनी ने हायर किया था।
रोनी पूर्व विधायक का बेटा है। रोनी ने कथित तौर पर अपनी पत्नी की हत्या की योजना को कबूल कर लिया है। बताया जा रहा है कि चुमी ताया आरोपी पति रोनी लिशी की प्रेमिका है। सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर विभिन्न संगठनों द्वारा आक्रोश जाहिर किया गया, कैंडिल मार्च निकाले गये साथ ही शांति पूर्ण जुलूस निकालकर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की गई।
Web Title: former mlas son got wife techi meena lishi murdered arunachal pradesh girlfriend murder case
भारत से जुड़ी हिंदी खबरों और देश दुनिया खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा लाइक करे