आय से अधिक संपत्ति के मामले में पूर्व मंत्री एनोस एक्का गिरफ्तार, होगी 7 साल की जेल

By ज्ञानेश चौहान | Published: February 25, 2020 06:11 PM2020-02-25T18:11:50+5:302020-02-25T18:11:50+5:30

इस मामले में दो चार्जशीट 27 जनवरी 2012 एवं  11 दिसंबर 2012 को दायर की गयी थी। चार्जशीट दायर होने के बाद 23 अगस्त 2012 को उनके ऊपर आरोप लगा था।

Former minister Enos Ekka arrested in case of property over income, will be 7 years jail | आय से अधिक संपत्ति के मामले में पूर्व मंत्री एनोस एक्का गिरफ्तार, होगी 7 साल की जेल

आय से अधिक संपत्ति के मामले में पूर्व मंत्री एनोस एक्का गिरफ्तार, होगी 7 साल की जेल

पूर्व मंत्री एनोस एक्का को आय से अधिक संपत्ति रखने के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है। एनोस सहित 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और इन सात लोगों को सात साल जेल की सजा सुनाई गई है। साथ ही सभी आरोपियों पर 50-50 लाख का जुर्माना भी लगाया गया है।

एनोस एक्का और उसने परिवार के खिलाफ आय से अधिक 16 करोड़ रुपए अर्जित करने का आरोप है। बता दें कि झारखंड हाइकोर्ट के आदेश के बाद सीबीआई ने अगस्त 2010 में एनोस, उनकी पत्नी और अन्य लोगों के खिलाफ 10 अगस्त 2010 को एफआईआर दर्ज की थी। मामले में दो चार्जशीट 27 जनवरी 2012 एवं  11 दिसंबर 2012 को दायर की गयी थी।

चार्जशीट दायर होने के बाद 23 अगस्त 2012 को उनके ऊपर आरोप लगा था। इससे पहले साल 2008 में यह मामला निगरानी ब्यूरो (एसीबी) के पास था। सीबीआई की ओर से दर्ज आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में रांची की अदालत ने पूर्व मंत्री एनोस एक्‍का पर मंगलवार को अपना फैसला सुनाया है।

सीबीआई के विशेष जज एके मिश्र ने इस मामले में अपना फैसला सुनाया। एनोस एक्‍का और उसके परिवार पर आय से करीब 16 करोड़ रुपये अधिक अर्जित करने का आरोप है।

Web Title: Former minister Enos Ekka arrested in case of property over income, will be 7 years jail

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Crimeक्राइम