बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने भी राजद की मांगों का किया समर्थन, कहा-सीबीआई-ईडी के प्रवेश पर प्रतिबंध लगे

By एस पी सिन्हा | Published: March 14, 2023 08:01 PM2023-03-14T20:01:08+5:302023-03-14T20:04:59+5:30

हम प्रमुख जीतन राम मांझी ने कहा कि भाजपा महागठबंधन को जानबूझकर तंग कर रही है। उन्होंने कहा कि लालू यादव और उनके परिवार को एक तरीके से दुर्भावना से प्रेरित होकर भाजपा के लोग ऐसा कर रहे हैं।

Former Chief Minister of Bihar Jitan Ram Manjhi also supported the demands of RJD, said- Entry of CBI-ED should be banned | बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने भी राजद की मांगों का किया समर्थन, कहा-सीबीआई-ईडी के प्रवेश पर प्रतिबंध लगे

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने भी राजद की मांगों का किया समर्थन, कहा-सीबीआई-ईडी के प्रवेश पर प्रतिबंध लगे

Highlightsमांझी ने भाजपा पर महागठबंधन को जानबूझकर तंग करने का लगाया आरोपमांझी ने कहा कि केंद्रीय एजेंसी जांच करने बिहार आए तो अनुमति लेकर आएइस व्यवस्था को बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री ने जरूरी बताया

पटना: राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के परिवार पर रेलवे में घोटाले को लेकर ईडी और सीबीआई के द्वारा की जा रही कार्रवाई पर आरोप-प्रत्यारोप जारी है। राजद की ओर से अब केंद्रीय जांच एजेंसियों के बिहार में एंट्री पर रोक लगाये जाने की मांग को लेकर बयानबाजी तेज हो गई है। हम के संरक्षक व पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने भी राजद के मांग का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि यह व्यवस्था जरूरी है। केंद्रीय एजेंसियों को जांच करने के लिए आने से पहले राज्य सरकार से अनुमति लेना चाहिए।

मांझी ने कहा कि भाजपा महागठबंधन को जानबूझकर तंग कर रही है। उन्होंने कहा कि लालू यादव और उनके परिवार को एक तरीके से दुर्भावना से प्रेरित होकर भाजपा के लोग ऐसा कर रहे हैं। मांझी ने कहा कि 2017 में भी छापेमारी की गई थी। अनेक छापेमारी हुए, लेकिन कुछ नहीं पकड़ा गया। लेकिन अब जो दिखाया जा रहा है, उसकी लिस्ट मांगेंगे कि कहां से दिखाया जा रहा है। इन सब चीजों का कोई प्रतिफल नहीं होने वाला है, जिसका महागठबंधन की सेहत पर कोई प्रभाव पड़े। इतना जरूर है कि भाजपा के लोग हमारे महागठबंधन को तंग कर रहे हैं। 

मांझी ने कहा कि केंद्रीय एजेंसी जांच करने बिहार आए तो अनुमति लेकर आए, लेना चाहिए, नियम है। और भी स्टेट में नहीं जाने दिया जाता है। बंगाल के लोग नहीं जाने देते हैं, जब तक वहां से अनुमति ना मिल जाए। उन्होंने कहा कि समूचे हिंदुस्तान का एक कानून होना चाहिए। लेकिन ऐसा नहीं है और जांच एजेंसी आकर अपना काम करके चले जाते हैं और मीडिया भी उसे अलग तरीके से दिखाती है।
 

Web Title: Former Chief Minister of Bihar Jitan Ram Manjhi also supported the demands of RJD, said- Entry of CBI-ED should be banned

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे