लालू से मिले पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, कहा- सीट शेयरिंग और महागठबंधन को लेकर हुई चर्चा

By एस पी सिन्हा | Published: January 5, 2019 04:53 PM2019-01-05T16:53:16+5:302019-01-05T16:53:16+5:30

लालू से मुलाकात करने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि लालू की सेहत ठीक नहीं है।

Former Chief Minister Jitan Ram Manjhi met lalu prasad yadav says, we Discuss about seat sharing and alliance | लालू से मिले पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, कहा- सीट शेयरिंग और महागठबंधन को लेकर हुई चर्चा

लालू से मिले पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, कहा- सीट शेयरिंग और महागठबंधन को लेकर हुई चर्चा

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के अध्यक्ष जीतन राम मांझी शनिवार को राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव से मिलने रिम्स पहुंचे। इस मुलाकात के बाद मांझी ने कहा मुलाकात में सीट शेयरिंग और महागठबंधन को लेकर चर्चा हुई। वहीं उन्होंने लालू की सेहत को लेकर कहा कि लालू यादव की तबीयत ठीक नहीं है।

बता दें कि लालू प्रसाद यादव से मुलाकात करने आज सबसे पहले उनके छोटे दामाद समरेश यादव पहुंचे और उसके ठीक बाद जीतन राम मांझी लालू का हाल-चाल जानने को लेकर रिम्स पहुंचे। 

लालू से मुलाकात करने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि लालू की सेहत ठीक नहीं है। यूरिन से खून अभी भी आ रही है। वहीं, सीट शेयरिंग और महागठबंधन मामले को लेकर जीतन राम मांझी ने कहा कि महागठबंधन को लेकर लालू से चर्चा हुई है, लेकिन इसका अंतिम निर्णय कोआर्डिनेशन कमेटी की बैठक में ही होगा। 

इस दौरान मांझी ने यह भी कहा कि वर्तमान राजनीतिक हालात के विषय में भी लालू से चर्चा हुई है। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार को देश से हटना ही महागठबंधन का लक्ष्य है। 

उल्लेखनीय है कि पिछले सप्ताह पूर्व केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा लालू से मिलने रिम्स पहुंचे थे। बीच-बीच में तेजस्वी यादव भी लालू से मिलने यहां पहुंचते रहते हैं। लालू के स्वास्थ्य के साथ-साथ नेताओं की राजनीतिक विषयों पर भी चर्चा होती है लेकिन महागंठबंधन की सीटों को लेकर सभी खामोश नजर आते हैं।

Web Title: Former Chief Minister Jitan Ram Manjhi met lalu prasad yadav says, we Discuss about seat sharing and alliance

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे