बिहार के पूर्व सीएम मांझी ने की मोदी की तारीफ, कहा- व्यक्तिगत तौर पर वह गलत व्यक्ति नहीं

By एस पी सिन्हा | Published: April 12, 2019 05:09 AM2019-04-12T05:09:27+5:302019-04-12T05:09:27+5:30

मांझी गया लोकसभा सीट से महागठबंधन के उम्मीदवार हैं. उनकी सीधी लड़ाई जदयू के विजय कुमार मांझी से है.  प्रधानमंत्री मोदी ने हाल ही में गया में एक रैली को भी संबोधित किया था. 

Former Bihar CM Manjhi praised Modi, saying - personally he is not a bad person | बिहार के पूर्व सीएम मांझी ने की मोदी की तारीफ, कहा- व्यक्तिगत तौर पर वह गलत व्यक्ति नहीं

बिहार के पूर्व सीएम मांझी ने की मोदी की तारीफ, कहा- व्यक्तिगत तौर पर वह गलत व्यक्ति नहीं

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तान आवाम मोर्चा (हम) के राष्ट्रीय संयोजक जीतन राम मांझी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरीफ कर महागठबंधन में तहलका मचा दिया है. उन्होंने कहा है कि 2014 के लोकसभा चुनाव में मैं उनके साथ था. उनकी प्रशंसा भी की थी. व्यक्तिगत तौर पर मैं आज भी समझता हूं कि वह गलत व्यक्ति नहीं हैं. लेकिन जिस संस्था से प्रभावित होते हैं वह गलत है.   

मांझी के बयान के बाद महागठबंधन के नेता थोड़ा असहज महसूस करने लगे हैं. हालांकि जानकारों का कहना है कि वाजपेयी के बारे में अक्सर विपक्ष के लोग कहा करते थे कि वाजपेयी तो अच्छे हैं, लेकिन उनकी पार्टी गलत है. वैसे ही मांझी ने भी कहा है कि मोदी गलत नहीं हैं. मांझी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्पष्टवादी हैं और पिछड़े समाज से आते हैं. इसलिए वह गलत व्यक्ति नहीं हैं. लेकिन लोग उनसे गलत-गलत काम करवाते हैं.  

मांझी गया लोकसभा सीट से महागठबंधन के उम्मीदवार हैं. उनकी सीधी लड़ाई जदयू के विजय कुमार मांझी से है.  प्रधानमंत्री मोदी ने हाल ही में गया में एक रैली को भी संबोधित किया था. 

चुनाव की तारीख पर उठाया सवाल

मांझी ने पहले चरण के चुनाव की तारीख पर भी सवाल उठाया है. मांझी ने कहा है कि भारत सरकार के कहने पर चुनाव आयोग ने गरीबों के साथ मजाक किया है. चैती (चैत्र) छठ का पर्व है. व्रत भी है. बावजूद लोग वोट दे रहे हैं.  

Web Title: Former Bihar CM Manjhi praised Modi, saying - personally he is not a bad person



Get the latest Election News, Key Candidates, Key Constituencies live updates and Election Schedule for Lok Sabha Elections 2019 on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections. Keep yourself updated with updates on Bihar Loksabha Elections 2019, phases, constituencies, candidates on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/bihar.