भारत-पाक के बीच संभावित वार्ता को विदेश मंत्रालय ने बताया फेक न्यूज

By संतोष ठाकुर | Published: June 21, 2019 07:55 AM2019-06-21T07:55:02+5:302019-06-21T07:55:02+5:30

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि भारत ने पाकिस्तान को कहा है कि वह करतारपुर साहिब कॉरिडोर को शुरू करने के लिए कदम उठाए.

foreign Ministry saying fake news of possible talks between Indo-Pak | भारत-पाक के बीच संभावित वार्ता को विदेश मंत्रालय ने बताया फेक न्यूज

भारत-पाक के बीच संभावित वार्ता को विदेश मंत्रालय ने बताया फेक न्यूज

Highlightsविदेश मंत्रालय के प्रवक्ता और संयुक्त सचिव रवीश कुमार ने कहा कि पाकिस्तान की ओर से प्रधानमंत्री को उनकी जीत पर बधाई का पत्र आया था. रवीश कुमार ने कहा कि भारत की स्थिति पहले से स्पष्ट है कि पाकिस्तान पहले आतंकी संगठनों और आतंकियों पर प्रभावी कार्रवाई करे.

भारत और पाकिस्तान के बीच संभावित मुलाकात-वार्ता को भारतीय विदेश मंत्रालय ने फेक न्यूज करार देते हुए कहा है कि पाकिस्तान हमेशा से फर्जी खबरों के प्रसारण में लगा रहा है. यह भी उसकी ओर से चलाई गई एक फेक न्यूज है. हाल ही में पाकिस्तानी मीडिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक पत्र का उल्लेख करते हुए कहा था कि भारत की ओर से बातचीत की तैयारी की जा रही है. यह पत्र प्रधानमंत्री मोदी ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के बधाई पत्र के जवाब में लिखा था.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता और संयुक्त सचिव रवीश कुमार ने कहा कि पाकिस्तान की ओर से प्रधानमंत्री को उनकी जीत पर बधाई का पत्र आया था. इसमें उनके संदेश के लिए धन्यवाद दिया गया था. लेकिन उसमें कहीं भी यह उल्लेखित नहीं था कि दोनों देश के बीच मुलाकात के लिए भारत किसी भी तरह से तैयार है. पाकिस्तान को फेक न्यूज फैलाने की आदत है. यही उसने इस बार भी किया है. यह केवल एक अफवाह फैलाने जैसा है.

जिसमें सच कुछ भी नहीं है. रवीश कुमार ने कहा कि भारत की स्थिति पहले से स्पष्ट है कि पाकिस्तान पहले आतंकी संगठनों और आतंकियों पर प्रभावी कार्रवाई करे. यह कदम कॉस्मेटिक या दिखावटी न होकर वास्तविक होने चाहिए. जिसे दुनिया देख पाए और उसका सत्यापन भी कर पाए. उसके उपरांत ही बातचीत की दिशा में कोई कदम उठाया जा सकता है. हालांकि फिलहाल तक पाकिस्तान की ओर से कोई जवाब नहीं आया है.

करतारपुर साहिब कॉरिडोर इसी साल से शुरू करना चाहता है भारत

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि भारत ने पाकिस्तान को कहा है कि वह करतारपुर साहिब कॉरिडोर को शुरू करने के लिए कदम उठाए. भारत चाहता है कि इस कॉरिडोर की शुरुआत इसी साल से हो. इसके लिए फिलहाल पाकिस्तान की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं. हमनें कुछ बिंदुओं पर उससे जवाब मांगे थे. लेकिन अभी तक उसकी ओर से कोई जवाब नहीं मिला है. 

Web Title: foreign Ministry saying fake news of possible talks between Indo-Pak

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे