विदेशी राजनयिकों ने जम्मू-कश्मीर में जमीनी स्तर पर बहाल लोकतंत्र का अनुभव किया : विदेश मंत्रालय

By भाषा | Published: February 26, 2021 12:46 AM2021-02-26T00:46:15+5:302021-02-26T00:46:15+5:30

Foreign diplomats experience grassroots democracy in Jammu and Kashmir: Ministry of External Affairs | विदेशी राजनयिकों ने जम्मू-कश्मीर में जमीनी स्तर पर बहाल लोकतंत्र का अनुभव किया : विदेश मंत्रालय

विदेशी राजनयिकों ने जम्मू-कश्मीर में जमीनी स्तर पर बहाल लोकतंत्र का अनुभव किया : विदेश मंत्रालय

नयी दिल्ली, 25 फरवरी विदेश मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को कहा कि हाल ही में जम्मू-कश्मीर का दौरा करने वाले 24 विदेशी राजनयिकों को केंद्र शासित प्रदेश में हुए विकास कार्यों से अवगत कराया गया।

साथ ही राजनयिकों को विशेषतौर पर जिला विकास परिषद चुनाव के जरिए जमीनी स्तर पर लोकतंत्र को बहाल करने की भी जानकारी मिली।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कहा कि 24 विदेशी राजनयिकों ने 17 और 18 फरवरी को जम्मू-कश्मीर का दौरा किया और उन्होंने विभिन्न भौगोलिक क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व किया।

उन्होंने कहा कि पिछले साल कोविड-19 महामारी से पहले जनवरी और फरवरी में भी विदेशी राजनयिकों ने जम्मू-कश्मीर का दौरा करके, वहां की जमीनी हालात का जायजा लिया था।

इन दौरों का मकसद विदेशी राजनयिकों को केंद्र शासित प्रदेश की सामान्य परिस्थितियों से अवगत कराना था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Foreign diplomats experience grassroots democracy in Jammu and Kashmir: Ministry of External Affairs

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे