बच्ची किडनैप होने के बाद 240 किलोमीटर बिना रुके दौड़ी ट्रेन, जब सच्चाई सामने आई तो सब रह गए हैरान

By रामदीप मिश्रा | Published: October 29, 2020 02:24 PM2020-10-29T14:24:28+5:302020-10-29T14:24:28+5:30

उत्तर प्रदेश के ललितपुर से मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल तक जाने वाली राप्तीसागर एक्सप्रेस का यह मामला है। ललितपुर की रहने वाली महिला ने आरपीएफ को बताया कि उसकी बेटी किडनैप हो गई है और उसने एक युवक को राप्तीसागर एक्सप्रेस में चढ़ते देखा है।

For The First Time In The History Of Indian Railways, The Train Made A 240 Km Non-Stop To Rescue The ‘Kidnapped’ Girl | बच्ची किडनैप होने के बाद 240 किलोमीटर बिना रुके दौड़ी ट्रेन, जब सच्चाई सामने आई तो सब रह गए हैरान

प्रतीकात्मक तस्वीर

Next
Highlightsआरपीएफ ने बच्ची और युवक को ट्रेन से नीचे उतारा और जीआरपी के हवाले कर दिया।जीआरपीएफ की पूछताछ में जो सच्चाई सामने निकलकर आई है वह हैरान कर देने वाली है।

भोपालः भारतीय रेल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ, जब एक ट्रेन बिना रुके लगातार 240 किली मीटर तक दौड़ी है। इसके लिए रेलवे की तारीफ की जा रही है। लेकिन पीछे की सच्चाई जानकार आप हैरान रह जाएंगे। यह सब एक बच्ची के किडनैप होने के बाद हुआ है। किडनैपर को पकड़ने के लिए ट्रेन लगातार दौड़ाया गया और आखिर में सफलता भी हाथ लगी। 

मिली जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश के ललितपुर से मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल तक जाने वाली राप्तीसागर एक्सप्रेस का यह मामला है। ललितपुर की रहने वाली महिला ने आरपीएफ को बताया कि उसकी बेटी किडनैप हो गई है और उसने एक युवक को राप्तीसागर एक्सप्रेस में चढ़ते देखा है, जिसके बाद रेलवे प्रशासन हरकरत में आ गया। हालांकि ट्रेन ललितपुर स्टेशन से छूट चुकी थी।

आरपीएफ ने तत्काल प्रभाव से स्टेशन पर लगे सीसीटीवी को खंगालना शुरू किया तो एक युवक बच्ची को ट्रेन में चढ़ाते हुए दिखाई दिया। इसके बाद मामले की जानकारी भोपाल आरपीएफ को दी गई। जानकारी मिलने के बाद फैसला लिया गया कि ट्रेन को बीच रास्ते में किसी भी स्टेशन पर नहीं रोका जाएगा। ट्रेन करीब 240 किलो मीटर की दूरी तय करती हुई भोपाल स्टेशन पहुंची।

भोपाल पहुंचते ही जैसे ही ट्रेन स्टेशन पर रुकी वैसे ही आरपीएफ के जवान डिब्बों में घुस गए। ट्रेन की तलाशी लेते समय कोच नंबर S2 में बताए गए हुलिए वाला शख्स नजर आया। वह बच्ची को अपने पास बिठाए हुए था, जिसके बाद आरपीएफ ने बच्ची और युवक को ट्रेन से नीचे उतारा और जीआरपी के हवाले कर दिया।

हालांकि जीआरपीएफ की पूछताछ में जो सच्चाई सामने निकलकर आई है वह हैरान कर देने वाली है। दरअसल, किडनैपर कोई और नहीं था बल्कि बच्ची का पिता था। जो उसे लेकर ट्रेन में चढ़ गया था। वह ललितपुर का ही रहने वाला है। दरअसल, पति-पत्वि की आपस में अनबन होने की वजह से ऐसा हुआ। बाद में दोनों की ललितपुर पहुंचने के बाद पुलिस ने सुलह करवाई है।   

Web Title: For The First Time In The History Of Indian Railways, The Train Made A 240 Km Non-Stop To Rescue The ‘Kidnapped’ Girl

भारत से जुड़ी हिंदी खबरों और देश दुनिया खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा लाइक करे