राजधानी, शताब्दी और दुरंतो ट्रेन में मिलने वाले खाने और नाश्ते के दाम में बढ़ोतरी, जानिए नई कीमतें

By भाषा | Published: November 15, 2019 03:09 PM2019-11-15T15:09:47+5:302019-11-15T15:15:38+5:30

सरकारी आदेश के मुताबिक वातानुकूलित प्रथम श्रेणी और एग्जिक्यूटिव श्रेणी में चाय की कीमत छह रुपए बढ़ कर 35 रुपए, नाश्ते की कीमत सात रुपए बढ़ कर 140 रुपए और दोपहर एवं रात्रि भोजन 15 रुपए बढ़ कर 240 रुपए हो गई है।

Food prices increase in Rajdhani, Shatabdi and Duranto trains, know new prices | राजधानी, शताब्दी और दुरंतो ट्रेन में मिलने वाले खाने और नाश्ते के दाम में बढ़ोतरी, जानिए नई कीमतें

राजधानी, शताब्दी और दुरंतो ट्रेन में मिलने वाले खाने और नाश्ते के दाम में बढ़ोतरी, जानिए नई कीमतें

Highlightsरेलवे बोर्ड ने राजधानी, शताब्दी, दुरंतो ट्रेन में मिलने वाले भोजन की कीमतों में बढ़ोतरी की है।आदेश के मुताबिक क्षेत्रीय जायके वाला नाश्ता परोसने की भी शुरुआत करने का फैसला किया गया है।

रेलवे बोर्ड ने राजधानी, शताब्दी, दुरंतो ट्रेन में मिलने वाले भोजन की कीमतों में बढ़ोतरी की है। सरकारी आदेश के मुताबिक वातानुकूलित प्रथम श्रेणी और एग्जिक्यूटिव श्रेणी में चाय की कीमत छह रुपए बढ़ कर 35 रुपए, नाश्ते की कीमत सात रुपए बढ़ कर 140 रुपए और दोपहर एवं रात्रि भोजन 15 रुपए बढ़ कर 240 रुपए हुई।

वहीं वातानुकूलित द्वितीय एवं तृतीय श्रेणी में चाय की कीमत पांच रुपये बढ़ा कर 20 रुपये, नाश्ते की कीमत आठ रुपये बढ़ा कर 105 रुपये और दोपहर एव‍ं रात्रि भोजन 10 रुपये बढ़ा कर 185 रुपये किया जाएगा। आदेश के मुताबिक क्षेत्रीय जायके वाला नाश्ता परोसने की भी शुरुआत करने का फैसला किया गया है।

रेलवे बोर्ड के सर्कुलर के मुताबिक शताब्‍दी, दुरंतो और राजधानी के टिकट फेयर सिस्‍टम को अपडेट किया जा रहा है। इस काम में 15 दिन का समय लगेगा। लेकिन इसे लागू 120 दिन बाद किया जाएगा। 

रेलवे बोर्ड का कहना है कि शताब्‍दी, राजधानी और दुरंतो में शाम की चाय के साथ स्‍नैक्‍स और मिठाई भी दी जाएगी। इसलिए शाम की चाय का रेट 20 रुपए से बढ़ाकर 50 रुपए किया जा रहा है।

Web Title: Food prices increase in Rajdhani, Shatabdi and Duranto trains, know new prices

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे