चारा घोटाला: सेहत का हवाला देकर फिर जमानत के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाने की तैयारी में लालू, डॉक्टर बोले- ठीक है तबीयत

By एस पी सिन्हा | Published: June 11, 2019 05:07 PM2019-06-11T17:07:10+5:302019-06-11T17:07:10+5:30

लालू यादव का इलाज कर रहे डॉक्टर डीके झा ने बताया कि लालू यादव का स्वास्थ्य सामान्य है. उन्होंने कहा कि पिछले दिनों टीवी देखने की वजह से उनकी तबीयत खराब हो गई थी. टीवी देखने के कारण वह सुबह का नाश्ता देर से कर रहे थे और दोपहर का खाना भी नहीं खा रहे थे. इस वजह से उनका शुगर लेवल बढ़ गया था.

Fodder Scam: RJD leader Lalu Yadav may again seek for bail from Jharkhand High Court | चारा घोटाला: सेहत का हवाला देकर फिर जमानत के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाने की तैयारी में लालू, डॉक्टर बोले- ठीक है तबीयत

राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे हैं। (फाइल फोटो)

Highlightsसेहत का हवाला देकर लालू प्रसाद यादव झारखंड हाईकोर्ट से जमानत के लिए तैयारी कर रहे हैं.इससे पहले लोकसभा चुनाव के दौरान पहले उन्हें झारखंड हाईकोर्ट, फिर सुप्रीम कोर्ट ने जमानत देने से इनकार कर दिया था.

चारा घोटाला मामले में रांची में सजा काट रहे राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव एक बार फिर जमानत के लिए झारखंड हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाने की तैयारी में जुट गये हैं. सूत्रों की अगर मानें तो वह अपनी जमानत के लिए अपने इलाज का हवाला देते हुए जमानत याचिका दाखिल करने की तैयारी में लग गये हैं. इससे पूर्व लोकसभा चुनाव के दौरान पहले झारखंड हाईकोर्ट, फिर सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत देने से इनकार कर दिया था.

यहां उल्लेखनीय है कि लालू प्रसाद यादव को चारा घोटाले के दुमका, देवघर और चाईबासा मामले में सीबीआई कोर्ट ने सजा सुनाई है. इन तीनों मामलों में फिलहाल लालू प्रसाद यादव सजा काट रहे हैं. हालांकि तीनों ही मामलों में उनकी ओर से झारखंड हाइकोर्ट में अपील याचिकाएं दायर की गई हैं, जो अभी लंबित हैं. वहीं, एक साथ कई बीमारियों से जूझ रहे लालू प्रसाद यादव इन दिनों रांची स्थित रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती हैं.

गत शनिवार को उनसे मिलने के बाद उनके समधी ने कहा कि लालू प्रसाद यादव की तबीयत ठीक नहीं है. वहीं, चिकित्सक का दावा है कि लालू प्रसाद यादव पूरी तरह से ठीक हैं.

लालू यादव का इलाज कर रहे डॉक्टर डीके झा ने बताया कि लालू यादव का स्वास्थ्य सामान्य है. उन्होंने कहा कि पिछले दिनों टीवी देखने की वजह से उनकी तबीयत खराब हो गई थी. टीवी देखने के कारण वह सुबह का नाश्ता देर से कर रहे थे और दोपहर का खाना भी नहीं खा रहे थे. इस वजह से उनका शुगर लेवल बढ़ गया था.

डॉक्टर ने कहा कि लालू प्रसाद के लिए प्रशासन से ईसीजी मशीन और जेनरेटर की मांग की गई है, ताकि उनका इलाज बेहतर तरीके से हो सके. वहीं, राजद प्रमुख के बेहतर इलाज के लिए बाहर भेजे जाने के सवाल पर चिकित्सक ने कहा कि फिलहाल इसकी कोई जरूरत नहीं है.

Web Title: Fodder Scam: RJD leader Lalu Yadav may again seek for bail from Jharkhand High Court

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे