Video: जिस फ्लाईओवर के नीचे मारे गए गैंगरेप के आरोपी, लोगों ने वहीं लगाए पुलिस जिंदाबाद के नारे, बरसाए फूल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 6, 2019 10:42 AM2019-12-06T10:42:38+5:302019-12-06T11:05:38+5:30

हैदराबाद के दिशा रेप-हत्याकांड में सभी चारों आरोपियों के पुलिस एनकाउंटर में मारे जाने के बाद मामले की तफ्तीश कर रही पुलिस का नेतृत्व कर रहे साइबराबाद के कमिश्वनर वीसी सज्जनार को सोशल मीडिया पर रियल सिंघम कहा जा रहा है।

flyover under which the gang-rape accused Hyderabad, people raised the police zindabad slogans, showered flowers | Video: जिस फ्लाईओवर के नीचे मारे गए गैंगरेप के आरोपी, लोगों ने वहीं लगाए पुलिस जिंदाबाद के नारे, बरसाए फूल

Video: जिस फ्लाईओवर के नीचे मारे गए गैंगरेप के आरोपी, लोगों ने वहीं लगाए पुलिस जिंदाबाद के नारे, बरसाए फूल

Highlights 27 नवंबर को हैदराबाद के बाहरी इलाके में एक टोल प्लाजा के पास एक महिला पशु चिकित्सक के साथ चार आरोपियों ने दरिंदगी को अंजाम दिया था।महिला पशु चिकित्सक की गैंगरेप के बाद जलाकर हत्या कर दी गई थी।

हैदराबाद के दिशा-रेप हत्याकांड के सभी चारों आरोपी पुलिस एनकाउंटर में मारे गए। तेलंगाना पुलिस ने आरोपियों का एनकाउंटर किया। पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने वारदात को कैसे अंजाम दिया था, इसकी जांच के लिए साइबराबाद पुलिस उन्हें अपराध स्थल पर लाई थी। आरोपियों ने असलहा छीनकर पुलिस पर गोली चला दी। आत्मरक्षा में पुलिस ने गोली चलाई, जिसमें आरोपी मारे गए। 

तेलंगाना पुलिस ने इस घटना को अंजाम दिया। इसके बाद घटनास्थल पर आज सुबह लोगों की भीड़ इकठ्ठी हो गई और लोगों ने पुलिस जिंदाबाद के नारे लगाए। इसके साथ ही लोगों ने पुलिस कर्मियों के ऊपर फूल बरसाएं। लोगों ने 'डीसीपी जिंदाबाद, एसीपी जिंदाबाद' के नारे लगाए। 



एजेंसी एएनआई की खबर के मुताबिक, वीसी सज्जनार ने कहा, ''आरोपी मोहम्मद आरिफ, नवीन, शिवा और चेन्नाकेशवुलू आज तड़के 3 से 6 बजे के बीच शादनगर के चतनपल्ली में पुलिस एनकाउंटर में मारे गए।''

पुलिस कमिश्नर ने यह भी जानकारी दी कि वह पुलिस कार्रवाई स्थल पर पहुंच गए हैं और आगे के जानकारी दी जाएगी। जिस जगह पर आरोपियों का पुलिस एनकाउंटर हुआ, वहां लोगों की भारी भीड़ जमा होने से पुलिस जवानों की तैनाती बढ़ाई गई है। 

बता दें कि 27 नवंबर को हैदराबाद के बाहरी इलाके में एक टोल प्लाजा के पास एक महिला पशु चिकित्सक के साथ चार आरोपियों ने दरिंदगी को अंजाम दिया था। महिला पशु चिकित्सक की गैंगरेप के बाद जलाकर हत्या कर दी गई थी। अगली सुबह एक पुलिया के नीचे से पीड़िता की जली हुई लाश बरामद हुई थी। मामला मीडिया और सोशल मीडिया में आने के बाद से महिला के खिलाफ अपराधों को लेकर देशभर में जोरदार गुस्सा देखा जा रहा है।

Read in English

English summary :
Gang-rape Hyderabad Accused Encounter: Telangana police carried out the incident. After this, local crowd of people gathered at the spot in the morning and people shouted slogans of the police Zindabad. Along with this, people showered flowers on police personnel.


Web Title: flyover under which the gang-rape accused Hyderabad, people raised the police zindabad slogans, showered flowers

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे